दिव्यांग व 85 वर्ष से अधिक आयु वाले का 17 मई को बैलेट से होगी वोटिंग
प्रपत्र 12 में 85 वर्ष से अधिक आयु वाले मतदाता व दिव्यांगजन मतदाता से प्राप्त आवेदनों के आधार पर उनके घर जाकर 17 मई को बैलेट पेपर के माध्यम से वोटिंग करायी जाएगी.
मोतिहारी. चुनाव की तैयारी के सिलसिले में निर्वाची पदाधिकारी सह डीएम सौरव जोरवाल ने पोस्टल बैलेट से की जाने वाली मतदान प्रक्रिया की जानकारी दी. बताया कि मतदानकर्मियों का द्वितीय प्रशिक्षण 14 मई से 18 मई तक दिया जायेगा. प्रथम, द्वितीय व तृतीय प्रतिनियुक्ति की जाएगी. कर्मियों को प्रशिक्षण के दौरान बताया गया कि पोलिंग पदाधिकारी प्रथम मतदाता की पहचान करेंगे. वहीं द्वितीय अमिट स्याही लगायेंगे तथा तृतीय मतदाता को बैलेट पेपर उपलब्ध करायेंगे. मतदाता का फोटोयुक्त पहचान पत्र जरूरी होगा. प्रशिक्षण के दौरान प्रपत्र भरने की जानकारी दी गयी. कहा कि प्रपत्र 12 में 85 वर्ष से अधिक आयु वाले मतदाता व दिव्यांगजन मतदाता से प्राप्त आवेदनों के आधार पर उनके घर जाकर 17 मई को बैलेट पेपर के माध्यम से वोटिंग करायी जाएगी. ऐसे सभी मतदाता को चिन्हित कर लिया गया है. प्रशिक्षण में अपर समाहर्ता मुकेश कुमार सिन्हा सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे. सभी प्रकार के लेन-देन पर रखें नजर मोतिहारी. नोडल पदाधिकारी निर्वाचन व्यय अनुश्रवण सह राज्य कर संयुक्त आयुक्त मोतिहारी अंचल संतोष कुमार की अध्यक्षता में राजेन्द्र प्रसाद सभागार में बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक, शाखा प्रबंधक, डाक अधीक्षक आदि के साथ समीक्षा बैठक हुयी. कहा गया कि निर्वाचन प्रक्रिया को स्वच्छ रखने के लिए एक खाता का संचालन, यूपीआइ तथा फोन पे, पेटीएम, गूगल पे एवं अन्य सभी प्रकार के लेन-देन पर नजर रखें. निर्देशों का सख्ती से पालन करे. दस लाख से अधिक जमा या निकासी होता है तो इसकी जानकारी नोडल अधिकारी को दे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है