मुंगेर के बबलू व मिंजू के ऑर्डर पर पिस्टल लेकर जा रहा था मसूदन
छतौनी में यूएस मॉडल चार पिस्टल व 20 कारतूस के साथ गिरफ्तार बेगूसराय का आर्म्स सप्लायर मसूदन ने बड़ा खुलासा किया है.
मोतिहारी.छतौनी में यूएस मॉडल चार पिस्टल व 20 कारतूस के साथ गिरफ्तार बेगूसराय का आर्म्स सप्लायर मसूदन ने बड़ा खुलासा किया है. उसने पुलिस को बताया है कि मुंगेर के मो बबलू व मो मिंजु ने पिस्टल का ऑडर दिये थे. दोनों को बेगूसराय में पिस्टल की डिलीवरी सोमवार को देनी थी. इससे पहले पुलिस के हत्थे चढ़ गया. उसने यह भी बताया है कि नेपाल के सप्लायर से उसने 22 हजार में एक पिस्टल खरीद थी. चार पिस्टल के लिए उसने नेपाल के सप्लायर को 88 हजार रुपये दिये थे, जबकि प्रति गोली की कीमत तीन सौ रुपये चुकता किया था. बबलू व मिंजू ने किस मकसद से पिस्टल मंगायी थी, इसकी जानकारी उसने पुलिस को नहीं दी. सिर्फ इतना कहा कि दोनों से प्रति पिस्टल 30 हजार रुपये तय हुआ था. पुलिस का कहना है कि बबलू व मिंजू मुंगेर के मुफस्सिल थाने के बरदाहा गांव के रहने वाले हैं. मुंगेर मुफस्सिल पुलिस को सारी जानकारी दे दी गयी है. बबलू व मिंजू के नाम व पते का सत्यापन करने को कहा गया है. नाम-पता सत्यापन होने पर उनकी गिरफ्तारी के लिए मोतिहारी पुलिस की टीम मुंगेर जायेगी. वैसे मुंगेर पुलिस से जो सूचना मिली है, उसके अनुसार बबलू व मिंजू भी आर्म्स सप्लायर हैं. मसूदन से 30 हजार में पिस्टल खरीद उसे 40 से 45 हजार में बेचते हैं. मंुगेर पुलिस भी दोनों को तलाश रही है. एसपी कांतेश कुमार मिश्र ने बताया कि नेपाल से हथियार की सप्लाई करने वाले बदमाश की पहचान हो चुकी है, जो वीरगंज का रहने वाला बताया जा रहा है. उसकी गिरफ्तारी को लेकर नेपाल पुलिस से सम्पर्क किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है