नहर का बांध टूटने से खेतों व घर में घुसा पानी

तिरहुत कैनाल से निकलने वाली उप वितरणी नहर का बांध टूट जाने से खेतों में पानी भर गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 19, 2024 11:23 PM

तुरकौलिया. तिरहुत कैनाल से निकलने वाली उप वितरणी नहर का बांध टूट जाने से खेतों में पानी भर गया है. अरेराज- मोतिहारी मुख्यपथ के लक्ष्मीपुर डायवर्सन के समीप करीब 10 फीट बांध टूटा है. इस कारण पानी खेतों में भरने लगा है. साथ ही ग्रामीण सनोज राम, अनीश राम व बच्ची देवी के घरों में पानी प्रवेश कर गया है, जिससे सभी नहर के बांध पर आश्रय लेने को मजबूर है. पीड़ितों ने बताया कि यह इसके पहले भी दो तीन बार बांध टूट चुका है. जब भी बांध टूटता है उनके घरों में पानी घुस जाता है. उनका कहना था कि आज यानी बुधवार को करीब 10 बजे बांध टूटा है. बांध टूटने पर पानी का बहाव बहुत तेज था. देखते ही देखते उनके घरों में पानी घुस गया है. वही खेतों में भी पानी तेजी से फैल रहा है. बांध टूटने की सूचना मिलते ही सीओ संतोष कुमार, बीडीओ रमेंद्र कुमार स्थिति का जायजा लिया. एसडीओ को इसकी जानकारी भी दी, ताकि ससमय बांध को ठीक किया जा सके. सीओ ने कहा कि इसकी जानकारी जिले और गंडक विभाग के एसडीओ को दे दी गई है. किसी भी तरह की नुकसान नहीं हुआ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version