पताही. नेपाल के जलग्रहण क्षेत्रों एवं जिले में हुई बारिश से बागमती एवं लालबकेया नदी के जलस्तर में धीरे- धीरे बढ़ोतरी हो रही है. नदी में बढ़ रही जलस्तर बेलवघाट के समीप नवनिर्मित तटबंध के समीप पहुंच गई है. हालांकि देवापुर से बेलवघाट तक नदी के टूटे तटबंध का निर्माण पूरा होने से बाढ़ का समस्या खत्म हो गया है. बागमती परियोजना की देखरेख में नवनिर्मित तटबंध के सुरक्षात्मक कार्य किया जा रहा है. रविवार की संध्या तक डूबा घाट के समीप बागमती नदी का जलस्तर 60.75 एम मापी गयी, जबकि नदी का जलस्तर 61. 28 एम होने पर खतरा बढ़ता है. बागमती परियोजना शिवहर के कार्यपालक अभियंता राकेश रंजन ने बताया कि नेपाल में हो रही बारिश से नदी के जलस्तर में थोड़ा बढ़ोतरी हुआ था, अभी जलस्तर धीरे धीरे कम हो रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है