14.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आयकर अधिकारी की मौत से शोक की लहर

खंड क्षेत्र के होनहार आयकर अधिकारी आलम हुसैन की मौत से क्षेत्र में शोक की लहर व्याप्त है.

पकड़ीदयाल. प्रखंड क्षेत्र के होनहार आयकर अधिकारी आलम हुसैन की मौत से क्षेत्र में शोक की लहर व्याप्त है. वे धनौजी पंचायत के हरनाथपुर गांव का रहने वाला था. ग्रामीणों एवम परिजनों के विश्वास नही हो रहा कि गांव में पिछले 25 मई को चुनाव में वोट डालने वाला आलम हुसैन अब नही रहा. उनके पिता सदीक मिंया की पिछले वर्ष मौत हो गयी थी.वही माँ मुकिमा खातून है.उनके एक बेटा मो सजैन हुसैन तथा तीन बेटियां अनुम हुसैन,अर्जा हुसैन तथा सरमत हुसैन है.आलम हुसैन मेधावी छात्र थे.उसने अनुमंडल कार्यालय पकड़ीदयाल में सहायक,फिर रेलवे में गार्ड की नौकरी की.उसके बाद यूपीएससी क्रैक कर इनकमटैक्स कमिश्नर बने.उनकी पत्नी पहले नियोजित शिक्षिका थी.उसने बाद में अमरावती में एक निजी स्कूल की स्थापना की .घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार वे किसी परिचित को हज यात्रा के लिये मुम्बई छोड़ने गए थे.मुम्बई से अमरावती लौटने के क्रम में समावेश समृधे एक्सप्रेसवे में उनकी मारुति कर खड़े ट्रक से जा टकराई.उक्त घटना में उनके साथ शदा बकाजी, एवम आरिफ खान की मौत हो गयी.आलम हुसैन की मौत से पकड़ीदयाल के हरनाथपुर एवम अमरावती के पैराडाइज कालोनी में शोक की लहर है.गांव के जफरुद्दीन ने बताया कि आलम हुसैन का शव कल हरनाथपुर पहुचेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें