Motihari News : हम सभी को हिंदी से अपनी पहचान बनाने की जरूरत

स्वामी विवेकानंद ने हिंदी भाषा को शिकागो में पहचान दिलाई. पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने भी कई देशों में हिंदी भाषा में भाषण देकर इसकी पहचान फैलायी.

By Prabhat Khabar News Desk | September 15, 2024 10:58 PM
an image

घोड़ासहन.स्वामी विवेकानंद ने हिंदी भाषा को शिकागो में पहचान दिलाई. पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने भी कई देशों में हिंदी भाषा में भाषण देकर इसकी पहचान फैलायी. ये बातें घोड़ासहन स्थित जेएलएनएम काॅलेज सभागार में शनिवार को हिंदी दिवस के अवसर पर एक दिवसीय आयोजित सेमिनार को संबोधित करते सीओ आंनद कुमार ने कही. उन्होंने कहा हम सभी को भी हिंदी से अपनी पहचान बनाने की जरूरत है. अतिथि मुरलीधर शास्त्री ने बताया कि बिना हिंदी भाषा के सहज रूप में जिया नहीं जा सकता है. अतिथि मधु कुमारी ने कविता के माध्यम से हिंदी भाषा पर अपनी बात कही. वहीं, प्राचार्य डाॅ. नागेंद्र दास ने हिंदी पर विशेष चर्चा की. इस दौरान सेमिनार में छात्रा आफरीन खातून, मोनिका कुमारी, ज्योति कुमारी, तनु कुमारी, चितरंजन कुमार, सुप्रिया कुमारी, पूजा जयसवाल,मातंगी कुमारी ने कविता पाठ व भाषण प्रस्तुत किया. इससे पूर्व सेमिनार का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया गया. कार्यक्रम का संचालन अर्थशास्त्र के प्रोफेसर ब्रजेश कुमार ने किया. मौके पर प्रधान सहायक कुमार शिवम, अनिल कुमार सिंह, रोमित कुमार, अतुल रंजन, धीरज कुमार, अवनीश चंद्र मिश्र, दीपक कुमार, अमरेंद्र कुमार, सुधीर कुमार, आशा देवी, माधुरी देवी दिनेश तिवारी, रौशन कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version