हमें स्वच्छता से जुड़े अपने लक्ष्य को तय करने होंगे : राधामोहन

सांसद सह पूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री राधा मोहन सिंह ने स्वीकृति-पत्र एवं प्रतिकात्मक चाबी का वितरण किया.

By Prabhat Khabar News Desk | September 18, 2024 10:33 PM

मोतिहारी.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 74 वें जन्मदिन के अवसर पर माध्यमिक उच्च विद्यालय, चन्द्रहिया, मोतिहारी में स्वच्छ भारत मिशन तहत “स्वच्छता ही सेवा का शुभारंभ समारोह व प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण एवं सुकन्या योजना के साथ विभिन्न योजनाओं के लाभुकों को स्वीकृति पत्र वितरण किया गया.सांसद सह पूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री राधा मोहन सिंह ने स्वीकृति-पत्र एवं प्रतिकात्मक चाबी का वितरण किया. श्री सिंह ने एक पेड़ मां के नाम के तहत पौधारोपण भी किया साथ ही स्वच्छता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. कहा कि जिस प्रकार सत्याग्रह सन् 1917 से चंपारण की धरती से आरंभ हुआ. उसी प्रकार स्वच्छता आंदोलन की जननी भी चंपारण की धरती को ही माना जाता है. उन्होंने कहा कि गांधी स्वच्छता को स्वतंत्रता से अधिक महत्वपूर्ण मानते थे. श्री सिंह ने कहा कि हमें स्वच्छता से जुड़े अपने लक्ष्य को तय करने होंगे और उन्हें प्राप्त करने के लिए लगातार प्रयास करना होगा. कोई वजह नहीं कि भारत की पहचान एक स्वच्छ देश के तौर पर हो. उन्होंने कहा कि स्वच्छता प्रतिकार पद्धति ना होकर स्वीकार पद्धति है, जिसमें व्यक्ति निष्क्रिय ना होकर सक्रिय होता है. चंपारण सत्याग्रह के शताब्दी वर्ष 2017 में प्रधानमंत्री मोदी जी ने गांधी के इस सपने को साकार करने हेतु इसी मोतिहारी के गांधी मैदान से सत्याग्रह से स्वच्छाग्रह के लिए देशवासियों को आह्वान किया. कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों के साथ बड़ी संख्या में ग्रामीण लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version