मोतिहारी में बड़ी संख्या में हथियार, गोली व मादक पदार्थ बरामद, नौ अपराधी गिरफ्तार
पूर्वी चम्पारण में लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस एक्शन मोड में है. पुलिस ने मंगलवार रात जिले के अलग-अलग जगहों पर ताबड़तोड़ छापेमारी कर नौ अपराधियों को गिरफ्तार कर भारी मात्रा में हथियार व गोली के साथ मादक पदार्थ बरामद किया है.
मोतिहारी. पूर्वी चम्पारण में लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस एक्शन मोड में है. पुलिस ने मंगलवार रात जिले के अलग-अलग जगहों पर ताबड़तोड़ छापेमारी कर नौ अपराधियों को गिरफ्तार कर भारी मात्रा में हथियार व गोली के साथ मादक पदार्थ बरामद किया है. इसको ले बुधवार शाम एसपी कान्तेश कुमार मिश्र ने प्रेसवार्ता की. उन्होंने ने बताया कि चकिया बांसघाट से बदमाश कुंदन कुमार के साथ एक किशोर को गिरफ्तार किया गया है. उसके पास से एक रेगुलर पिस्टल, एक देसी पिस्टल व चार गोली। बरामद हुआ है. कुंदन पर कोइलाबेलवा के एक किराना दुकानदार को गोली मार जख्मी करने का आरोप हैं. वहीं रक्सौल से बेतिया गोपालपुर के रहने वाले बदमाश भगत पासवान की गिरफ्तारी हुई है. उसके पास से एक पिस्टल, चार गोली, एक मोबाइल व एक बाइक बरामद हुआ है. कल्याणपुर से अपराधी विवेक कुमार को एक पिस्टल व एक गोली के साथ गिरफ्तार किया गया है. वह केसरिया का रहने वाला है. रक्सौल महुआवा से अपराधी आकाश प्रसाद यादव की गिरफ्तारी हुई है. वह हत्या के एक मामले में वांछित था. मुफस्सिल थाने के टिकुलिया गांव से बदमाश मुखी राय को एक पिस्टल, एक गोली व एक बाइक के साथ गिरफ्तार किया गया है. नकरदेइ से एक पिस्टल, एक गोली, मादक पदार्थ व 2.40 लाख नेपाली करेंसी भी बरामद हुआ है. इधर महुआवा में फर्नीचर दुकानदार को मंगलवार रात गोली मार घायल करने के मामले में पुलिस ने सितामढ़ी के दो अपराधियों को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा कर लिया है. गिरफ्तार अपराधियों में सितामढ़ी बथनाहा का दिपेश कुमार व परिहार का भज्जू कुमार शामिल हैं. दोनों के पास एक पिस्टल, तीन गोली, दो बाइक व एक मोबाइल मिला है. छापेमारी का नेतृत्व संबंधित अनुमंडल के डीएसपी कर रहे थे, उनके साथ संबंधित थाना के थानाध्यक्ष व पुलिस पदाधिकारी के साथ जवान शामिल थे. छापेमारी टीम में शामिल पुलिस कर्मियों को पुरस्कृत किया जायेगा. छापेमारी आगे भी जारी रहेगा