Loading election data...

चाहे नर हो या नारी, मतदान है सबकी जिम्मेदारी

एलएनडी कॉलेज में एनएसएस के द्वारा मतदाता जागरूकता रैली निकाली गयी. प्राचार्य प्रो (डॉ) राजेश कुमार सिन्हा ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

By Prabhat Khabar News Desk | May 18, 2024 9:14 PM

मोतिहारी. एलएनडी कॉलेज में एनएसएस के द्वारा मतदाता जागरूकता रैली निकाली गयी. प्राचार्य प्रो (डॉ) राजेश कुमार सिन्हा ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. रैली पांच ग्रुप में बंटकर हॉस्पिटल रोड, श्री कृष्ण नगर, अगरवा, सदर अस्पताल परिसर,नगर थाना चौक इलाकों में नागरिकों को 25 मई को अवश्य रूप से मतदान करने के लिए प्रेरित किया. चाहे नर हो या नारी मतदान है सबकी जिम्मेदारी. हमको यह समझाना है सबको वोट दिलाना है जैसे नारा लगाते हुए स्वयंसेवकों ने मतदाताओं को लोकतंत्र में भागीदारी बढ़ाने की अपील की.प्रो सिन्हा ने स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए बताया कि अन्नदाता और करदाता के समान मतदाता का भी राष्ट्र निर्माण में अनुपम योगदान है. एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी प्रो अरविंद कुमार ने बताया कि लोकसभा चुनाव 2024 में मतदाताओं की भागीदारी बढ़ाने के लिए मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. मीडिया प्रभारी डॉ. प्रभाकर कुमार ने बताया कि मताधिकार के द्वारा हम अपने देश के भविष्य को संवार सकते हैं. इस अवसर पर डॉ सुबोध कुमार, डॉ दुर्वादल भट्टाचार्य,प्रो दुर्गेश मणि तिवारी,प्रो राकेश रंजन कुमार, डॉ सर्वेश दुबे, डॉ पिनाकी लाहा, डॉ. कुमार राकेश रंजन, प्रो जौवाद हुसैन, डॉ. संतोष विश्नोई, डॉ. दीपक कुमार आदि उपस्थित थे. रैली में स्वयंसेवक शुभांगी भारती,मनोज कुमार,अंजली राज,सन्नी जायसवाल, विशाल कुमार, तृप्ति कुमारी,चंचल कुमार,कुमारी अदिति,पल्लवी कुमारी,धीरज कुमार,प्रतिमा कुमारी आदि की सहभागिता रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version