विधवा की हत्या, बेटी के प्रेम प्रसंग में हत्या का शक
थाना क्षेत्र के घीवाढ़ार पंचायत के घीवाढ़ार गांव वार्ड नंबर 2 में 50 वर्षीय एक विधवा की हत्या कर शव को घर के अंदर बंद कर परिजन फरार हो गए हैं.
हरसिद्धि . थाना क्षेत्र के घीवाढ़ार पंचायत के घीवाढ़ार गांव वार्ड नंबर 2 में 50 वर्षीय एक विधवा की हत्या कर शव को घर के अंदर बंद कर परिजन फरार हो गए हैं. मृतका मंजू देवी घीवाढ़ार गांव वार्ड नंबर दो निवासी स्वर्गीय परशुराम शर्मा की पत्नी थीं. स्थानीय लोगों ने बताया कि परशुराम शर्मा की पहली पत्नी मर चुकी थी उससे चार पुत्री थी. चारों की शादी हो चुकी है. पहली पत्नी के मरने के बाद उन्होंने दूसरी शादी की थी. दूसरी पत्नी मंजू देवी थी. मंजू देवी से भी तीन पुत्री और एक पुत्र है. दूसरी पत्नी मंजू देवी की भी दो पुत्री की शादी हो चुकी है. एक पुत्र विक्की कुमार 18 वर्ष है जो लुधियाना में काम करता है. वहीं अविवाहित पुत्री सोनी कुमारी 20 वर्ष हरसिद्धि में हीरो एजेंसी में काम करती है. घर पर मां बेटी ही रहती थी. वहीं शनिवार की रात में मां की हत्या हो गयी और तभी से पुत्री भी घर से फरार है. मृतका के बेटे ने जब घर पर फोन किया तो फोन स्विच ऑफ था तो किसी संबंधी को फोन कर पता लगाया तो घर में बाहर से ताला बंद था. घर के अंदर झांक कर देखा गया तो शव पड़ा हुआ था. इसकी पुष्टि करते हुए थाना अध्यक्ष सर्वेंद्र कुमार सिन्हा ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी रंजन कुमार सिंह के नेतृत्व में अरेराज इंस्पेक्टर, पहाड़पुर थाना पुलिस, हरसिद्धि थाना पुलिस घटना स्थल पर पहुंची. प्रथम दृष्टया हत्या का कारण मृतका की पुत्री का प्रेम प्रसंग प्रतीत हो रहा है. शव को पुलिस कब्जे में लेकर जांच उपरांत पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेज दिया गया है. उन्होंने बताया अनुसंधान जारी है. अभी तक आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है. आवेदन प्राप्त होते हैं प्राथमिकी दर्ज कर ली जाएगी. हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है