10.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

परवल के खेत में सोहनी के दौरान करेंट से पत्नी की मौत, पति झुलसा

पूर्वी सिसवा पंचायत के सिसवा रामवरण साह टोला में बुधवार को बिजली करेंट लगने से महिला की मौत हो गयी

पहाड़पुर . पूर्वी सिसवा पंचायत के सिसवा रामवरण साह टोला में बुधवार को बिजली करेंट लगने से महिला की मौत हो गयी. वहीं बचाने के प्रयास में पति चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गया है, जिसका उपचार निजी नर्सिंग होम में चल रहा है. मृतका की पहचान जगदीश सिंह की पत्नी कलावती देवी (63) के रूप में हुई है. मृतका के पुत्र उमेश कुमार प्रभात ने बताया कि मंगलवार को इनके माता-पिता परवल के खेत में सोहनी करने गये थे. घर लौटने के क्रम में खेत के किनारे मेड़ पर कृषि फीडर के (पानी पटवन वाला) पोल के तार में लगे अर्थिंग के तार में करंट आ गया था, जिसकी चपेट में मां कलावती देवी आ गयी, वही बचाने में पिता भी जख्मी हो गये. कहा कि मां को इलाज के लिए मोतिहारी के एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई.जबकि जगदीश सिंह की हालत नाजुक बनी हुई है. जगदीश सिंह घर के सबसे बड़े कमाऊ सदस्य थे. उनकी पत्नी का के घर पहुंचते ही पूरे गांव में कोहराम मच गया.सभी परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें