23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिला का 53 वां स्थापना दिवस समारोह पर भव्य होगा आयोजन

समाहरणालय स्थित डॉ राधाकृष्णन सभागार में जिला स्थापना दिवस के सफल आयोजन को लेकर शनिवार को डीएम सौरव जोरवाल की अध्यक्षता में बैठक हुई.

मोतिहारी.समाहरणालय स्थित डॉ राधाकृष्णन सभागार में जिला स्थापना दिवस के सफल आयोजन को लेकर शनिवार को डीएम सौरव जोरवाल की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में पूर्वी चंपारण जिला का 53 वां स्थापना दिवस भव्य रूप से मनाने का निर्णय लिया गया. इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का अयोजन, स्कूली छात्र-छात्राओं के बीच चित्रकला प्रतियोगिता, प्रभात फेरी आदि कार्यक्रम की रूपरेखा पर विस्तार से चर्चा हुयी. इनमें जिला स्थापना दिवस दो अक्तूबर के अवसर पर सुबह में छह बजे स्कूली बच्चों की प्रभातफेरी निकाली जाएगी. प्रभात फेरी समाहरणालय के मुख्य प्रवेश द्वार से निकाली जाएगी जो शहर के बलुआ चौक तक जाएगी और पुनः वापस गांधी बाल उद्यान (गांधी मैदान के पास) आएगी. इसके बाद 7:30 बजे पूर्वाह्न में गांधी बाल उद्यान स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया जाएगा. माल्यार्पण के पश्चात यहां पर गुब्बारा उड़ा कर विकास के पथ पर बढ़ता पूर्वी चंपारण का संदेश दिया जाएगा. सुबह के आठ बजे मोतिहारी शहर स्थित बापू को समर्पित चरखा पार्क में गांधी जी पर आधारित भजन कीर्तन एवं सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन होगा. दिन के 10 बजे से गांधी मैदान में खेल कूद का आयोजन होगा. वहीं दिन के 2 बजे से समाहरणालय के ठीक सामने आईसीडीएस के सौजन्य से रंगोली प्रतियोगिता होगी. जिला स्थापना दिवस के अवसर पर महात्मा गांधी प्रेक्षा गृह में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे. जिसमें स्कूली बच्चे, जिला युवा उत्सव के विजेता कलाकार एवं नामचीन कलाकारों की प्रस्तुति होगी. सांस्कृतिक प्रस्तुति के लिए कलाकार चयन के लिए एक समिति बनाई गई और समिति को सांस्कृतिक कार्यक्रम का रूपरेखा बनाने का निर्देश दिया गया. बैठक में नगर आयुक्त सौरभ सुमन यादव, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी शैलेंद्र भारती,अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन राजेश्वरी पांडेय, प्रभारी पदाधिकारी सामान्य शाखा, जिला नजारत शाखा, विकास शाखा, जिला शिक्षा पदाधिकारी, उप निर्वाचन पदाधिकारी सहित अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी व प्रो.अरुण कुमार, संजय कुमार पांडे, रामचंद्र प्रसाद साह, शैलेंद्र कुमार सिंहा, इवलिन विनय, प्रो.दिवाकर नारायण पाठक आदि गणमान्य उपस्थित थे. एक दशक से मनाया जा रहा स्थापना दिवस बैठक में उपस्थित सदस्य गण के द्वारा बताया गया कि 1972 में चंपारण जिला को विभाजित कर पूर्वी चंपारण एवं पश्चिमी चंपारण जिला बनाया गया. जिला का स्थापना दिवस समारोह पूर्वक मनाने का सिलसिला एक दशक पूर्व प्रारंभ हुआ. तब से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जयंती के अवसर पर 02 अक्तूबर को पूर्वी चंपारण जिला का स्थापना दिवस मनाया जा रहा है. प्रभारी मंत्री सहित जिले के सभी माननीय को आमंत्रण विधायक प्रमोद कुमार ने कहा कि पूर्वी चंपारण की गरिमा के अनुकूल सांस्कृतिक कार्यक्रम की भव्य रूपरेखा बनायी जाए. वहीं जिला स्थापना दिवस का व्यापक प्रचार प्रसार कराने का प्रस्ताव रखा. बैठक में निर्णय लिया गया कि स्थापना दिवस मुख्य समारोह सांस्कृतिक संध्या के उद्घाटन के लिए जिला के प्रभारी मंत्री के साथ-साथ जिला के सभी सांसद, विधायक, विधान पार्षद गण को आमंत्रित किया जाएगा. इससे संबंधित सभी स्तर पर तैयारी पूरी करने का निर्देश जिलाधिकारी के द्वारा संबंधित पदाधिकारी को दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें