भाजपा के जितने सदस्य है, उतनी बहुत सारे देश की आबादी भी नहीं होगी : प्रदेश अध्यक्ष
भाजपा में सबसे बड़ा कद कार्यकर्ता का होता है
मोतिहारी. भाजपा में सबसे बड़ा कद कार्यकर्ता का होता है. इस लिए हम उनको देवतुल्य कार्यकर्ता कहते हैं. उनके सहारे ही आज पार्टी यह मुकाम हासिल कर पायी है और नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बने. ये बातें भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डा दिलीप जायसवाल ने रविवार को शहर के गांधी ऑडिटोरियम में आयोजित अभिनंदन समारोह को संबोधित करते हुए कही. कहा कि भाजपा दुनिया की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी है. बहुत सारे देश की आबादी उतनी नहीं है, जितने सदस्य भाजपा के हैं. लोग कहते थे कि अब केंद्र की सरकार कोई नया कानून नहीं ला पायेगी. देश ने देखा कि पहले ही सत्र में वक्फ बोर्ड का कानून लाया गया. समाज में पारदर्शिता के लिए और देश को लेकर हमने न पहले कभी समझौता किया है और आगे भी नहीं करेंगे. उन्होंने कहा कि सबका साथ सबका विकास व सबका प्रयास के नारे को मूर्त रूप देते हुए समाज के हर वर्ग, समुदाय के कल्याण और समृद्धि के लिए मोदी सरकार काम कर रही है. उन्होंने कहा कि आने वाला बिहार विकसित बने तभी यह देश विकसित होगा. इस बात की गंभीरता को समझते हुए प्रधानमंत्री ने बजट में विशेष प्रावधान किया है. वहीं पूर्व केंद्रीय कृषि मंत्री सह सांसद राधामोहन सिंह ने कहा कि यह कार्य समिति देश के प्रधानमंत्री को तीसरी बार सत्तासीन होने और सरकार बनाने के 24 घंटे के अंदर उन्होंने जो किया, इसके लिए हम उनका अभिनंदन करते है. कहा कि मोदी सरकार ने सिर्फ गारंटी पर ही मुहर नहीं लगायी, बल्कि उसकी डिलीवरी को भी सुनिश्चित किया. इससे पहले बड़ी संख्या मों पार्टी नेताओं व कार्यकर्ताओं ने अंगवस्त्र, पुष्प गुच्छ व प्रतीक चिन्ह दे प्रदेश अध्यक्ष डा दिलीप जायसवाल का अभिनंदन किया. मौके पर जिलाध्यक्ष सहित सभी विधायक, नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे. शहर के गांधी ऑडिटोरियम में अभिनंदन समारोह के बाद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डा दिलीप जायसवाल ने एनडीए के घटक दलों के जिलाध्यक्ष व कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. उन्होंने कहा कि एनडीए एक परिवार है. इस लिए समय-समय पर संवाद जरूरी है. संवादहीनता से गलतफहमी फैलती है, जो कि घातक है. आपसी संबध को मजबूत करने के लिए संवाद जरूरी है. संवाद से सौहार्द और प्रगति के रास्ते खुलते है. मौके पर भाजपा के जिलाध्यक्ष प्रकाश अस्थाना, गन्ना उद्योग मंत्री कृष्ण नंदन पासवान, विधायक प्र्रमोद कुमार, यमुमा सिकरिया, श्यामबाबू यादव, पवन जायसवाल, सुनीलमणी तिवारी, पूर्व विधायक सचिंद्र प्रसाद सिंह, मार्तण्य नारायण सिंह,सरोज रंजन पटेल, संतोष पाठक, सिद्धार्थ शंभु, डा लालबाबू प्रसाद, वरूण सिंह, चंद्रकिशोर मिश्र, राजेंद्र गुप्ता, मोहिब्बुल हक, विवेकानंद पाण्डेय, योगेंद्र प्रसाद, मयंकेश्वर सिंह, संगीता चित्रांश, संजीव सिंह, गुलरेज शहजाद, पंकज सिन्हा, विनोद कुशवाहा, ऋषभ झा, अभिषेक तिवारी, शंभु गुप्ता, उमेश कुशवाहा, मनोज पासवान, राजेश कुमार िसंह, रिंकु पाठक, दिलीप कुशवाहा, ऋतुराज पाण्डेय, डा आशुतोष शरण, डा अतूल कुमार, अब्दुल कलाम, मीना मिश्रा, डा हेनाचंद्रा, बबलू पासवान सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है