महिला व बच्चों के साथ की मारपीट, हालत गंभीर
दबंगों के द्वारा गांव के एक ही परिवार के दो महिलाओं सहित चार नाबालिग बच्चों को बेरहमी के साथ पिटा गया.
रामगढ़वा. थाना क्षेत्र के दाेसतीया गांव में दबंगों के द्वारा गांव एक गरीब परिवार के साथ जमकर मारपीट की गयी है. दबंगों के द्वारा गांव के एक ही परिवार के दो महिलाओं सहित चार नाबालिग बच्चों को बेरहमी के साथ पिटा गया, जिसके बाद उनकी हालत गंभीर बतायी जा रही है. घायलों में कुछ को इलाज के लिए मोतिहारी भेजा गया है जबकि बाकी का इलाज रामगढ़वा के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में चल रहा है. घटना के संबंध में पीड़ित शत्रुधन यादव ने बताया कि सोमवार को उनके परिवार के सभी पुरुष सदस्य मजदूरी करने के लिए रक्सौल गये थे. इसी बीच गांव के ही सुभाष तिवारी ने मेरी मां और मेरे परिवार के साथ बदसलूकी करते हुए मारपीट शुरू कर दी. मारपीट के दौरान उनलोगों ने बच्चों को भी नहीं छोड़ा. जिससे मेरी मां 75 वर्षीय मालती देवी, पत्नी 50 वर्षीय लखावती देवी, बेटी 17 वर्षीय संध्या कुमारी, 15 वर्षीय रेश्मी कुमारी, 10 वर्षीय जयप्रकाश यादव व 6 साल का लवकुश कुमार घायल हो गया. इसकी लिखित शिकायत श्री यादव ने रामगढ़वा थाना और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी से की. इसके बाद थाने ने मामले पर संज्ञान नहीं लिया.थानाध्यक्ष सच्चिदानंद पाण्डेय ने बताया कि रविवार को आवेदन मिला था, लेकिन थाना के पास चुनाव के कारण पदाधिकारियों की कमी है. सोमवार को हुई मारपीट के मामले में आवेदन मिला है जिसके आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर मामले में अग्रतर कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है