महिला व पुत्र पर धारदार हथियार से हमला

मुफस्सिल थाल ने के ढेकहा कुंचन टोला में निर्मला देवी व उसके पुत्र हलचल कुमार को धारदार हथियार से मार घायल कर दिया गया. दोनों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 13, 2024 9:11 PM

मोतिहारी . मुफस्सिल थाल ने के ढेकहा कुंचन टोला में निर्मला देवी व उसके पुत्र हलचल कुमार को धारदार हथियार से मार घायल कर दिया गया. दोनों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. घटना को लेकर निर्मला ने थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. उसने पुलिस को बताया है कि वह सेमल का पेड़ कटवा रही थी. इस दौरान उपेंद्र गिरि, गायत्री देवी, सुमन कुमार व गुलशन कुमार ने आकर गाली गलौज की. मना करने पर मारपीट कर जख्मी कर दिया. बचाने आये पुत्र को चाकू मार घायल कर दिया. दोनों जान बचाने के लिए घर के तरफ भागे. पीछा करते हुए सभी आरोपी आये और घर में घुस मारपीट करने के साथ घर में तोड़फोड़ व लूटपाट की. प्रभारी थानाध्यक्ष रिया जायसवाल ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version