वाहन की चपेट में आने से महिला की मौत, सड़क जाम
एनएच 27 दीपऊ तिरहुत मेन केनाल के पुल पर अज्ञात वाहन के चपेट में आने से एक महिला की मौत पर गयी है.
कोटवा. थाना क्षेत्र के एनएच 27 दीपऊ तिरहुत मेन केनाल के पुल पर अज्ञात वाहन के चपेट में आने से एक महिला की मौत पर गयी है. मृत महिला की पहचान कोटवा थाना क्षेत्र अंतर्गत डुमरा पंचायत के गढ़वा खजुरिया गांव निवासी जलेश्वर राम की 43 वर्षीय पत्नी मंजू देवी बताई गयी है. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार महिला बाइक पर बैठकर कोटवा से अपने घर वापस लौट रही थी. पिपराकोठी के तरफ से तेज रफ़्तार में आ रही किसी वाहन के चपेट में आने से उक्त महिला की मौत घटना स्थल पर ही हो गई. घटना के बाद ग्रामीणों ने शव को लेकर एनएच 27 को लगभग दो घंटे तक जाम रखा. जाम से बड़ी छोटी गाडियों की लंबी कतारें देखी गई.सूचना पर पहुंची स्थानीय थाना से एसआई हरेश शर्मा,पीएसआई हरेंद्र कुमार,पीएसआई सूर्यकांत कुमार एवं 112 की टीम द्वारा घटन की छानबीन की गयी. पुलिस टीम और डुमरा पंचायत के पूर्व मुखिया राजेंद्र बैठा के द्वारा ग्रामीणों को समझा बुझाकर जाम हटवाया गया. जब जाकर यातायात सुचारू हो पाया. इस बाबत प्रभारी थानाध्यक्ष अवनीश कुमार सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी सदर अस्पताल भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है