महिला की संदिग्ध हालत में मौत,पति गिरफ्तार
चैलाहां टाल में एक महिला का संदिग्ध हालात में मौत हो गयी. घटना बुधवार देर रात की बतायी गयी है.
बंजरिया.थाना क्षेत्र के चैलाहां टाल में एक महिला का संदिग्ध हालात में मौत हो गयी. घटना बुधवार देर रात का बताया गया है. सूचना मिलते ही बंजरिया पुलिस ने गुरुवार सुबह में घटनास्थल पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर छानबीन करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. मृतका की पहचान थाना क्षेत्र के चैलाहां टाल निवासी धर्मेन्द्र सहनी का (19 ) वर्षीय पत्नी लालसा कुमारी के रूप में हुई है. मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पति को गिरफ्तार कर लिया है. घटना को लेकर मृतका के पिता बेतिया के जगदीश थाना के खडवा गैरी गांव निवासी भरत चौधरी ने बंजरिया थाना में आवेदन देकर मृतका के पिता धर्मेन्द्र सहनी, ससुर भरत सहनी व सास लालमती देवी को नामजद आरोपी बनाया है. जिसमें बताया कि ससुराल वाले ने उनकी पुत्री लालसा कुमारी का गला दबाकर हत्या कर दिया. जिसका सूचना गुरूवार सुबह में मिलीं. जिसके बाद वह चैलाहां टाल पहुंचे तो उनकी पुत्री मृत्यु अवस्था में पड़ी थी. थानाध्यक्ष इंद्रजीत पासवान ने बताया कि प्राप्त आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है. मामले में मृतका के पति को गिरफ्तार कर लिया गया है. अन्य आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी की जा रही है. धर्मेंद्र का दूसरी पत्नी थी लालसा मिली जानकारी के अनुसार धर्मेंद्र सहनी का लालसा कुमारी दूसरी पत्नी थी. पहली पत्नी का मौत होने के बाद परिजनों ने धर्मेंद्र का शादी लालसा कुमारी से कराई. शादी किसी मंदिर में हुई थी. लालसा कुमारी को दो संतान (5) अंकित कुमार, एक 15- 20 दिन का नवजात पुत्री हैं. घटना के बाद पुत्र का रो – रोकर बुरा हाल है. जबकि नवजात बच्ची को क्या पता की उसके सिर से मां का छाया अब नहीं रहा. लेकिन पुत्र बड़ा होने के कारण मां के खोने का दर्द बखूबी समझ रहा था. वहीं पुलिस के द्वारा शव का पोस्टमार्टम होने के बाद परिजनों को सौंपा गया. जिसके बाद मायके वाले ने शव का दाह संस्कार करने के लिए बेतिया जिले के जगदीशपुर थाना के खडवा गैरी गांव लेकर गए
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है