सड़क दुर्घटना में घायल महिला की मौत
20 जून को महुआवा सैनिक रोड के समीप पिकअप गाड़ी की ठोकर से घायल नेपाल की एक महिला का ईलाज के क्रम में शनिवार की रात मौत हो गयी.
छौड़ादानो . बीते 20 जून को महुआवा सैनिक रोड के समीप पिकअप गाड़ी की ठोकर से घायल नेपाल की एक महिला का ईलाज के क्रम में शनिवार की रात मौत हो गयी. मृतका रामावती देवी (50 वर्ष) नेपाल के बारा जिला अन्तर्गत कवही थाना क्षेत्र के सनफुलवा गांव की रहनेवाली थी. यहां बता दें कि 20 जून को एक अनियंत्रित पिकअप गाड़ी ने एक बाईक में ठोकर मार दिया था. दुर्घटना में बाईक पर सवार दो महिला एवं बाईक चालक बुरी तरह से घायल हो गये थे. तीनों घायल नेपाल के निवासी थे. घायलों में नेपाल के बारा जिला के कवही थाना क्षेत्र अन्तर्गत सनफुलवा गांव के वार्ड नंबर सात निवासी रामावती देवी 50 वर्ष उनके पति नथुनी महतो 55 वर्ष तथा प्रमिला देवी, पति उपेंद्र राम 30 वर्ष शामिल थे. बताया जाता है कि पूरब दिशा से तेज गति से आ रही पिकअप गाड़ी ने बाईक में ठोकर मारकर बाईक सहित तीनों को गिरा दिया था. घटना की सूचना पर पुलिस ने पिकअप का पीछा किया तो चालक गाड़ी को रोड किनारे खड़ी कर भागते नेपाल सीमा में प्रवेश कर गया था. लोगों के सहयोग से पुलिस ने तीनों घायलों को स्थानीय पीएचसी में ईलाज के लिए भर्ती कराया था. बेहतर इलाज के लिए उन्हें सदर अस्पताल मोतिहारी रेफर कर दिया गया था. जहां ग्यारह दिन बाद ईलाज के दौरान रामावती देवी की मृत्यु हो गयी है. महुआवा थानाध्यक्षा सोनी कुमारी ने बताया कि पुलिस ने पिकअप को जब्त कर लिया है. जब्त पिकअप के मालिक का सत्यापन अंतिम चरण में है. शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है