Motihari News: आत्महत्या करने के उद्देश्य से एक महिला ने दो बच्चों के साथ शनिवार को चिरैया-मोतिहारी मुख्य पथ में लालबेगिया स्थित सिकरहना नदी में छलांग लगा दी है. नदी में मछली मार रहे मछुआरों ने महिला और उसकी एक बच्ची को बचा लिया है, जबकि एक बच्ची नदी की तेज धारा में बह गयी है. उक्त महिला की पहचान चिरैया थाना क्षेत्र के भदहर गांव निवासी मुनीफ राय की पत्नी कविता देवी (30) के रूप में हुई है.
पुल पर आते ही दोनों बच्चियों के साथ नदी में लगा दी छलांग
बताया जा रहा है कि घटना के समय वह अपनी दो अबोध बच्ची सोनम कुमारी (4) और सलोनी कुमारी (3) के साथ किसी बाइक पर बैठ कर आई थी. पुल पर आते ही वह बाइक से उतर कर दोनों बच्चियों को नदी की धारा में फेंक कर छलांग लगा दी. घटना के समय नदी में मछली मार रहे मछुआरों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए महिला और उसकी तीन वर्षीया पुत्री सलोनी को बचा लिया है, जबकि दुसरी पुत्री सोनम तेज धारा में बह गयी है, जिसकी तलाश की जा रही है.
ससुर के श्राद्ध के बाद बंटवारे को लेकर परिवार में हुआ था झगडा
महिला के ससुर साधु राय का 23 अगस्त को श्राद्ध कर्म था. श्राद्ध कर्म के बाद बंटवारे को लेकर देर रात तक परिवार में झगड़ा व पंचायती हुई थी, लेकिन अगले ही दिन महिला के इस कृत्य ने कई सवालों को खड़ा कर दिया है. घटना के बाद परिजन दोनों को अपने साथ ले गए हैं. संवाद प्रेषण तक चिरैया और मुफ्फसिल थाना के सीमा विवाद में न तो किसी थाने की पुलिस वहां पहुंची है और न ही नदी बह गई बच्ची की उचित माध्यम से खोज शुरू की गई है, जिसके कारण लोगों में पुलिस के प्रति गहरा आक्रोश है. चिरैया थानाध्यक्ष अरुण कुमार ने बताया कि घटना स्थल मुफ्फसिल थाना क्षेत्र में स्थित है.