महिलाओं व बच्चियों को अब डरने की जरूरत नहीं

जिले में शांति व्यवस्था कायम रहे. आमलोगों को पूरी सुरक्षा मिले, महिला व बच्चियां निर्भिक होकर घर से बाहर निकलें. इस तरह की व्यवस्था लागू करने के लिए एसपी स्वर्ण प्रभात ने छह क्यूआरटी का गठन किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 21, 2024 10:32 PM

मोतिहारी.जिले में शांति व्यवस्था कायम रहे. आमलोगों को पूरी सुरक्षा मिले, महिला व बच्चियां निर्भिक होकर घर से बाहर निकलें. इस तरह की व्यवस्था लागू करने के लिए एसपी स्वर्ण प्रभात ने छह क्यूआरटी का गठन किया है, जो विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न होने के साथ-साथ महिलाओं बच्चियों संग किसी भी तरह के अपराध की सूचना पर तत्काल पहुंच कार्रवाई कर सके. एसपी ने शनिवार को पुलिस लाइन से सभी क्यूआरटी टीम को हरी झंडी दिखा क्षेत्र में रवाना किया. उन्होंने बताया कि त्योहार का सीजन आ रहा है. त्योहारी सीजन में कई तरह की समस्या उत्पन्न होने की संभावना रहती है. इससे निपटने लिए क्यूआरटी का गठन किया गया है. इसमें महिलाओं व बच्चियों की सुरक्षा के लिए केसरिया शक्ति दल (महिला शक्त दल) का गठन हुआ है, जिसमे महिला पुलिस पदाधिकारी व कर्मियों को रखा गया है. यह टीम महिलाओं व बच्चियों के साथ किसी भी तरह के अपराध की सूचना पर तत्काल पहुंच उन्हें सुरक्षा देगी. अबतक महिलाओं व बच्चियों काे डरने की जरूरत नहीं है. वे निर्भिक होकर घरों से बाहर निकल सकती है. किसी भी तरह की परेशानी होने पर उन्हें मोबाइल नम्बर (6287848509) पर सिर्फ कॉल करना है. महिला क्यूआरटी उनतक पहुंच उन्हें सुरक्षा मुहैया करायेगी. यह टीम शहरी इलाके में लगातार भ्रमणशील रेगी. इसके अलावा बाइक क्यूआरटी, बज्रा टीम, दंगा टीम सहित दो अन्य टीम भी गठित की गयी है.क्यूआरटी में शामिल सभी पुलिस कर्मियों को हेलमेट, लाठी, शील्ड, टियर गैस के अलावा दंगा निराधी सभी उपकरणों से लैस किया गया है. उन्होंने बताया कि शनिवार से क्यूआरटीम एक्शन मोड में है. आमलोगों को सुरक्षा मुहैया करना पुलिस की प्राथमिकता में शामिल है. इसके लिए एक प्रयास किया गया है. क्यूआरटी को अलग-अलग जिम्मेवारी दी गयी है. दंगा क्यूआरटी को शांति व्यवस्था बनाये रखने, केसरिया शक्ति दल को महिलाओं व बच्चियों को सुरक्षा देने, बज्रा क्यूआरटी को फरार अभियुक्तों व वारंटियों की गिरफ्तारी की जिम्मेवारी सौंपी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version