महिलाओं ने पति की लंबी उम्र के लिए की पूजा
पति की लंबी आयु के लिए किये जाने वाला व्रत वट वृक्ष सावित्री व्रत का गुरुवार को महिलाओं ने व्रत रखा.
मोतिहारी.पति की लंबी आयु के लिए किये जाने वाला व्रत वट वृक्ष सावित्री व्रत का गुरुवार को महिलाओं ने व्रत रखा. महिलाओं ने सुबह स्नान आदि कर हाथों में पूजा की थाली लेकर बरगद के पेड़ के नीचे पूजा-अर्चना की और भगवान से अपने पति के लंबी आयु का वरदान मांगा. साथ ही घर में सुख-समृद्धि की मांग की. महिलाएं शुद्ध गाय का दूध एवं जल बरगद के पेड़ में जलाभिषेक कर सभी प्रकार का चढ़ावा करती है. उसके सूत के धागा से सात बार बरगद के पेड़ को लपेटती है और पेड के नीचे बैठ कथा का श्रवण करती है. प्राचार्य सुशील कुमार पांडेय ने बताया कि यह व्रत ज्येष्ठ माह के अमावस्या को मनाया जाता है. यह पांच जून की शाम 07 बज कर 54 मिनट पर शुरू होकर अगले दिन 06 जून की शाम 06 बजकर 07 मिनट के बाद इसका समापन होता है. कहा कि गुरुवार भगवान विष्णु को समर्पित रहता है. साथ ही महादेव व ब्रह्मा का भी वास होता है. इसलिए सावित्री ने अपने तप के बल पर अपने पति सल्यवान को जीवित कराया था. उसके बाद से व्रत की परंपरा चल उठी. इस दिन शनि जयंती भी पड़ रहा है, शनिदोष मुक्ति मिलती है और धन-समृद्धि की प्राप्ति होती है. केसरिया. प्रखंड क्षेत्र में गुरुवार को वट सावित्री पर्व श्रद्धा व भक्ति के साथ मनाया गया. इस पर्व को लेकर बौद्ध स्तूप परिसर में विशाल बरगद के पेड़ की पूजा करने को लेकर महिलाओं की भीड़ वटवृक्ष के नीचे लगी रही. महिलाएं पूजा की थाल लेकर बरगद के पेड़ के नीचे पहुंचीं और वटवृक्ष की पूजा अर्चना करते हुए जल, अक्षत, कुमकुम से पूजा अर्चना की. गृहणी वीणा कुमारी, स्मिता, निलम देवी आदि महिलाओं ने बताया की धार्मिके ग्रंथ के अनुसार पीपल की तरह वटवृक्ष में भी मां लक्ष्मी का वास माना जाता है. इधर केशरनाथ मंदिर व राजमाता मंदिर समेत विभिन्न मंदिरों में श्रदालुओ ने पूजा-अर्चना की. चिरैया. प्रखंड क्षेत्र की सुहागिन महिलाओं ने गुरुवार को पति की लंबी आयु के लिए वट सावित्री व्रत रखकर बरगद वृक्ष की पूजा-अर्चना की तथा यम देवता से परिवार की कुशलता व सुख समृद्धि की कामना की. चिरैयाकोठी निवासी किशोरी कुमारी, महादेव साह उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की शिक्षिका भारती कुमारी एवं राधा कुमारी ने बताया कि पति की दीर्घायु, अखंड सौभाग्य व परिवार की उन्नति के लिए वट सावित्री का व्रत रखा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है