भूमि पर कब्जा दिलाने को लेकर महिलाओं ने जताया विरोध
प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर में उस समय आफरा तफरी मच गयी जब मच्छरगांवां सहित कई पंचायतों की सैकड़ों महिला और पुरुष पहुंचे.
कोटवा. प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर में उस समय आफरा तफरी मच गयी जब मच्छरगांवां सहित कई पंचायतों की सैकड़ों महिला और पुरुष पहुंचे. आक्रोशित महिला पुरुष सीओ पर उनकी मांगों को अनदेखी का आरोप लगाया. आक्रोशित 1989-1990 में मिली बासगीत पर्चा की भूमि पर कब्जा दिलाने की मांग कर रहे थे. लोग सीओ को बार बार कहने के बाद भी ध्यान नही देने का आरोप लगा रहे थे. इधर मच्छरगांवां और जगिराहा, बड़हरवा पश्चिमी से आई महिलाएं बात रही थी कि उनके आने की सूचना के बाद सीओ और कार्यालय कर्मी भाग गए. आक्रोशित कारी राम, माधो, सुनीता देवी, प्रभावती देवी,संजू देवी,रंजू देवी ने बताया कि वे कई बार आये सीओ भगा कर गेट बंद कर देती है और कोई रास्ता नहीं बताती. मामल में सीओ मोनिका आनंद ने बताया कि उन लोगों का पर्चा प्रथम दृष्टया संदिग्ध लग रहा. उन लोगों से हमारी बात नहीं हो सकी है अगर वे चाहते हैं तो सभी पर्चा को जांच के लिए भेज दिया जाएगा. आक्रोशित लोग कार्यालय में आकर अभद्रता कर रहे थे. ऐसे में उनसे कैसे मिल जा सकता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है