12.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शराब और ड्रग्स के मामले में जीरो-टॉलरेंस की नीति पर होगा काम : एसपी

भारत-नेपाल की खुली सीमा होने के कारण कई तरह की चुनौतियों के बीच बेहतर काम करना है. शराब और ड्रग्स, नशीली दवा के मामले में जीरो-टॉलरेंस की नीति पर काम होगा.

रक्सौल.भारत-नेपाल की खुली सीमा होने के कारण कई तरह की चुनौतियों के बीच बेहतर काम करना है. शराब और ड्रग्स, नशीली दवा के मामले में जीरो-टॉलरेंस की नीति पर काम होगा. इस तरह की चीजे जिससे समाज पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है, इसको पूरी तरह से समाप्त करना है. उक्त बातें नव पदस्थापित पुलिस अधीक्षक (एसपी) स्वर्ण प्रभात के द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के कार्यालय कक्ष में मंगलवार की रात आयोजित की गयी समीक्षा बैठक के दौरान कहीं. यहां थानाध्यक्षों के साथ बैठक करने से पहले अपने पदस्थापना के बाद पहली बार रक्सौल पहुंचे एसपी श्री प्रभात ने भारत-नेपाल की खुली सीमा का निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में उन्होंने रक्सौल-वीरगंज बॉर्डर पर बने मैत्री पुल तथा एकीकृत जांच चौकी का निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रक्सौल धीरेंद्र कुमार से बॉर्डर की संवेदनशीलता के बारे में जानकारी ली गयी. साथ ही, उन्होंने सीमा की भोगौलिक स्थिति का जायजा लेते हुए यहां किस प्रकार चुनौतीपूर्ण परिस्थिति में बेहतर काम करते हुए सीमा और राष्ट्र के नागरिकों को सुरक्षा दी जाए, इसको लेकर विशेष-निर्देश दिया गया. सीमाई इलाके में भ्रमण के बाद एसपी श्री प्रभात अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के कार्यालय कक्ष में पहुंचे और यहां पर रक्सौल, हरैया, भेलाही, पलनवा, रामगढ़वा, नकरदेई, हरपुर, आदापुर, दरपा, महुआवा व छौड़ादानो के थानाध्यक्ष के साथ एक बैठक की. जिसमें अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रक्सौल धीरेंद्र कुमार, सर्किल इंस्पेक्टर छौड़ादानो भी मौजूद रहे. बॉर्डर के निरीक्षण के दौरान मुख्य रूप से शराब और ड्रग्स की तस्करी होने की बात सामने आयी, जिसपर एसपी श्री प्रभात ने इसपर रोक लगाने के लिए विशेष दिशा-निर्देश दिया. इधर, एसपी श्री प्रभात के औचक निरीक्षण और कड़े निर्देश के बाद शराब और ड्रग्स की तस्करी से जूड़े माफियाओं में हड़कंप है. मौके पर रक्सौल इंस्पेक्टर राजीव नंदन सिन्हा, हरैया थानाध्यक्ष अंजन कुमार, नकरदेई थानाध्यक्ष राम शरण प्रसाद, भेलाही थानाध्यक्ष नीतिन कुमार, रामगढ़वा थानाध्यक्ष सच्चिदानंद पाण्डेय, पलनवा थानाध्यक्ष आर के महतो सहित अन्य मौजूद थे. बड़े माफियाओं को टारगेट का निर्देश समीक्षा बैठक के बाद एसपी श्री प्रभात ने प्रभात खबर को दूरभाष पर बताया कि सीमा पर ड्रग्स, नशीली दवा की तस्करी आदि की बात सामने आयी है. जिसके बाद इस अवैध धंधे से जूड़े हुए बड़े माफियाओं को टारगेट करने की रणनीति बनायी गयी है. अक्सर पुलिस की कार्रवाई में छोटे तस्कर पकड़े जाते है और बड़े लोग जिनके संरक्षण में यह सारा खेल होता है वह बच जाते है, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. शराब, नशीली दवा और ड्रग्स के धंधे से जुड़े बड़े माफियाओं के खिलाफ पुलिस अभियान चलायेगी. सभी थानाध्यक्षों को यह निर्देश दिया गया है कि इस तरह का काम जहां भी चल रहा है, उसको चिन्हित कर छापेमारी करायी जाये और रिकवरी को कम से कम दोगुना किया जाए. नेपाल की सीमा से सटे सभी थानाध्यक्षों को सूचना तंत्र मजबूत करते हुए शराब की तस्करी पर लगाम लगाने का विशेष निर्देश दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें