मोतिहारी. जिला परिषद की अनुमति के बगैर रेलवे ओवरब्रिज निर्माण कंपनी के कर्मियों ने हरे भरे पेड़ काट कर ले गये. महोगनी का पेड़ रात्रि में काटा गया और उसे दूसरी जगह ले जाया गया. जिला परिषद कार्यालय प्रकोष्ठ में हुई बैठक के दौरान कनीय अभियंता ने इसकी शिकायत की. जिप अध्यक्ष ममता राय ने मामले को गंभीरता से लेते हुए दोषी कर्मी पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया. बताया गया कि स्टेशन फीडर रोड में रेलवे ओवर ब्रिज निर्माण कम्पनी, दयाल हाईटेक इंजीनियरिंग प्रा.लि. एवं वन विभाग के कर्मियों ने इस काम को अंजाम दिया.वन विभाग के कर्मी सकल राम के द्वारा महोगनी का पेड़ दरवाजे पर रखने की जानकारी दी गयी.जिप अध्यक्ष ने रोष व्यक्त करते हुए बताया कि बीते 10 जुलाई को खुद उन्हाेंने पेड़ काटते हुए देखा और कार्रवाई हेतु उप विकास आयुक्त-सह- मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी को पत्र लिखा. काटे गये पेड़ों को जिला परिषद में रखने का निर्देश दिया.बावजूद इसपर कोई ध्यान कर्मियों द्वारा नहीं दिया जाना गंभीर मामला है. ,
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है