Loading election data...

पेंटावैलेंट ज़ीरो डोज वैक्सीन को लेकर कार्यशाला

ग्लोबल एलायंस फ़ॉर वैक्सीन टीकाकरण के तत्वाधान में पेंटावैलेंट जीरो डोज वैक्सीन के बारे में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | June 25, 2024 11:05 PM

बनकटवा. ग्लोबल एलायंस फ़ॉर वैक्सीन टीकाकरण के तत्वाधान में पेंटावैलेंट जीरो डोज वैक्सीन के बारे में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के सभागार में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रामनरेश कुमार की अध्यक्षता में की गयी. यूनिसेफ के एसएमसी डॉ धर्मेंद्र कुमार द्वारा टीका रोधी बीमारी के बारे में विस्तार से जानकारी देते बताया गया की नियमित टीकाकरण के दौरान अगर कोई बच्चा छह सप्ताह से ज्यादा का हो गया किसी कारणवश उसे अगर उसे पेंटा वैलेंट वैक्सीन नहीं पड़ा है उसे जीरो डोज कहेंगे. हालांकि पेंटा जीरो डोज से छूटे बच्चों की संख्या को कम करने के लिए विशेष रूप से रणनीति बनाने और इसके लिए प्रत्येक लाभार्थी तक टीका पहुंचने के साथ ही टीकाकरण का लक्ष्य पूरा करना है. बताया गया कि ज़ीरो डोज वाले बच्चे जो किसी कारण वश सत्र स्थल तक टीकाकरण कराने के लिए नहीं पहुंच पाते हैं वे बच्चे आगे चलकर सभी टीके से वंचित रह जाते हैं. उन्होंने बताया कि बच्चों में होने वाले ऐसी अनेकों बीमारी है जिसे नियमित टीकाकरण से दूर किया जा सकता है. कार्यशाला में चिकित्सा पदाधिकारी डॉ आशुतोष कुमार,यूनीसेफ बीएमसी मुनेंद्र कुमार,सुजीत कुमार वर्मा, ब्रजेश कुमार, धर्मेंद्र कुमार, अजय कुमार,उमेश कुमार,वसी अहमद, सीएचओ संकर लाल चौधरी, सीसीएच सविता कुमारी, एएनएम गीता कुमारी, बबिता कुमारी, सबीता कुमारी, जयंती कुमारी आदि मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version