12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वास्तु शिल्पकार भगवान विश्वकर्मा की हुई पूजा

वास्तु शिल्पकार भगवान विश्वकर्मा की जयंती मंगलवार को जिलेभर में धूमधाम से मनायी गयी.

मोतिहारी.वास्तु शिल्पकार भगवान विश्वकर्मा की जयंती मंगलवार को जिलेभर में धूमधाम से मनायी गयी. कल-करखानों से लेकर मोटर गैरेज, विधुत उपकेंद्र, इंजीनियरिंग से जुड़े संस्थान सहित वाहन शो रूम में भगवान विश्वकर्मा के प्रतिमा व तस्वीर के समक्ष औजार रख विधि विधान से पुजा-अर्चना की गयी. इस अवसर पर लोगों ने हवन-पूजन कर सुख समृद्धि की कामना की. इस दौरान नगर निगम के कार्याशाला सह नगर भवन परिसर में भव्य विश्वकर्मा पुजा-अर्चना की गयी. शहर में स्वर्णकार संघ द्वारा सोनापट्टी, गुदरी बाजार स्थित द्वारदेवी मंदिर स्थान में भव्य विश्वकर्मा पूजा का आयोजन किया गया. संध्या में पूर्वी चंपारण स्वर्णकार संघ के बैनर तले गुदरी बाजार चौक पर भव्य जागरण एवं मनोरम झांकी की आयोजित की गयी. इस कार्यक्रम का शुरुआत संघ के संरक्षक मंडल के द्वारा दीप प्रज्वलित कर की गयी. मौके पर खेल, शिक्षा, नृत्य और गायन के क्षेत्र में जिला, स्टेट एवं नेशनल में अच्छा प्रदर्शन करने वाले 11 होनहार बच्चों को मोमेंटो एवं अंग वस्त्र भेट कर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम का मंच संचालन महामंत्री सुधीर गुप्ता ने किया. वही कार्यक्रम में पूर्व मंत्री सह विधायक प्रमोद कुमार और नगर निगम उपमेयर डॉ. लालबाबू प्रसाद को भी अंग वस्त्र से सम्मानित किया गया. संघ के तरफ से संरक्षक मंडल में पूर्व अध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद, जितेंद्र कु. ज्वेलर्स, रामबाबू प्रसाद,चंद्रशेखर प्रसाद उर्फ तामन, दीपक कु. स्वर्णकार एवं संघ के अध्यक्ष धर्मेंद्र स्वर्णकार, उपाध्यक्ष दीपक सर्राफ,धीरज सर्राफ, सचिव राजेश कुमार,कोषाध्यक्ष संजय सर्राफ सह कोषाध्यक्ष निलेश रंजन, सह सचिव राजीव कुमार,अर्जुन कुमार उर्फ़ मन्नू संगठन मंत्री रंजन कुमार,सूरज सर्राफ शामिल रहे. केसरिया. स्थानीय पावर स्टेशन परिसर में विश्वकर्मा जयंती धूमधाम से मनाई गयी. जेई पवन कुमार प्रसाद द्वारा भगवान विश्वकर्मा की पूजा अर्चना की गई व पावर स्टेशन की मशीनों, कलपूजों और औजारों की पूजा की गई. इस मौके पर अधिकारियों, कर्मचारियों, कामगारों ने विद्युत उत्पादन लक्ष्य पूरा होने के साथ ही क्षेत्र की सुख-समृद्धि और संपन्नता की कामना की.इसके अलावा पावर स्टेशन के औजारों और कलपुर्जों की पूजा की गई.मौके पर लेखापाल विजय कुमार झा,सतीश कुमार,प्रिति कुमारी,कुन्दन सिंह आलोक सिंह कृष्ण कुमार समेत कई लोग उपस्थित थे.वही प्रखण्ड क्षेत्र के प्रतिष्ठानों में विश्वकर्मा का आयोजन किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें