मोतिहारी.
नगर थाना के सीटी मार्ट बलुआ के समीप पान की दुकान में चोरी करते सुमित कुमार को पुलिस ने रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया. वह चांदमारी का रहने वाला है. मामले में व्यवसायी विजय कुमार ने थाना में आवेदन दिया है. इधर, शहर में चोरी व छिनतई की बढ़ती घटना से लोग परेशान हैं. आंकड़ों के अनुसार 15 दिनों में चोरों ने करीब 20 घरों को निशाना बना लाखों की चोरी की, लेकिन एक भी मामले का उद्भेदन अब तक नहीं हा सका है.बदमाशों ने बिजली का सामान चुराया :
मोतिहारी.
मुफसिल थाना के जमला पावर स्टेशन के कटहा मतुआ चंर के समीप से चोरों ने 40 से 50 विद्युत पोल एवं 11 केवीए का तार चुरा लिया है. मामले में विद्युत विभाग में कार्य कर रहे कंपनी के उप प्रबंधक ह्रषीकेश पानी ने मुफसिल थाना में अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी हैविद्यालय से कंप्यूटर की चोरी :
मोतिहारी.
मुफसिल थाना के ढेकहां बालिका उच्च विद्यालय में चोरों ने खिड़की का दरवाजा खोल कर कंप्यूटर एवं उपकरण की चोरी कर लिया है. इस संबंध स्कूल के प्रधानाध्यापक हरेन्द्र किशोर यादव ने मुफसिल थाना में अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस ने बताया कि मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई की जायेगी..डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है