डंडे से सर पर मारकर युवक की हत्या, मधु बेचने का करता था काम

कुण्डवा चैनपुर बाजार से नेपाल सीमा की ओर जाने वाली कच्ची सड़क में स्थित गायत्री डेयरी उद्योग के पास एक बीस वर्षीय युवक का शव पुलिस ने गुरुवार को बरामद किया है .

By Prabhat Khabar News Desk | February 6, 2025 10:47 PM
an image

सिकरहना .कुण्डवा चैनपुर बाजार से नेपाल सीमा की ओर जाने वाली कच्ची सड़क में स्थित गायत्री डेयरी उद्योग के पास एक बीस वर्षीय युवक का शव पुलिस ने गुरुवार को बरामद किया है . मृत युवक कुण्डवा चैनपुर स्थित करोड़ी टोला ( बंजारा टोला) का रहने वाला बिट्टू कुमार ( 18) है, जो गांव गांव में घूम घूमकर शहद बेचने का काम करता था. मृत युवक के सर पर गहरे जख्म के निशान हैं, जिससे प्रतीत होता है कि उसकी हत्या डंडे से मार कर की गई है. घटनास्थल से पुलिस ने एक शॉल तथा खून लगे डंडे बरामद किये हैं. घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी अशोक कुमार एवं कुंडवाचैनपुर थानाध्यक्ष राकेश कुमार राय मौके पर पहुंचे तथा जांच पड़ताल के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेज दिया. मामले के उद्भेदन को लेकर पुलिस आसपास के दुकानों में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही हैं.इधर एफएसएल की टीम भी मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल की तथा सैंपल इकट्ठा किया. डीएसपी ने बताया कि प्रथम दृश्यता ऐसा लग रहा है कि नेपाल आने जाने के क्रम में उसके साथ के लोगों ने आपसी विवाद में घटना को अंजाम दिया है. सीसीटीवी फुटेज में कुछ साक्ष्य दिखाई दिए हैं. जल्द ही घटना का उद्भेदन कर लिया जाएगा. थाना अध्यक्ष ने बताया कि अब तक मामले में आवेदन नहीं मिला है पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version