स्काॅर्पियो सवार बदमाशों ने चाकू से गोद कर युवक की कर दी हत्या, मचा कोहराम

स्काॅर्पियो सवार बदमाशों ने चाकू से गोदकर व ईंट से कूचकर एक 32 वर्षीय युवक की हत्या कर दी

By Prabhat Khabar News Desk | August 4, 2024 10:44 PM

घोड़ासहन. स्काॅर्पियो सवार बदमाशों ने चाकू से गोदकर व ईंट से कूचकर एक 32 वर्षीय युवक की हत्या कर दी. घटना थाना क्षेत्र बगहा बैंक टोला दीपहि जाने वाली सड़क पर देर शाम करीब 8 बजे की है. वहीं, मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के महाजन टोला शेखौना के शेख नजीर के पुत्र आफताब आलम के रूप में हुई. ग्रामीणों ने बताया कि स्कॉर्पियो सवार बदमाशों ने बैंक टोला बगहा से दीपहि जाने वाली सड़क पर आफताब आलम को स्कॉर्पियो से उतारकर उसे चाकू से गोदकर व ईंट से कूचकर हत्या कर दी. जब ग्रामीणों की नजर पड़ी, तब सभी स्कॉर्पियो सवार भागने लगे. इसी बीच स्कॉर्पियो दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. इस दौरान एक बदमाश को ग्रामीणों ने खदेड़ कर पकड़ लिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया. पकड़े गए युवक से पूछताछ की जा रही है. घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गय. आफताब आलम तीन भाइयों में सबसे बड़ा था. वह सऊदी अरब में रहता था. आफताब आलम बकरीद पर्व में घर आया था. हत्या के कारण पता नहीं चल सका है. इधर, सिकरहना डीएसपी अशोक कुमार ने बताया कि एक संदिग्ध युवक धराया है, जिससे पूछताज की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version