बीमार मां को रिसीव करने जा रहे युवक की सड़क दुर्घटना में मौत

मोतिहारी से इलाज करा अपने घर आ रही मां को बस स्टैंड में रिसीव करने जा रहे युवक की सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | August 31, 2024 10:34 PM
an image

चिरैया.मोतिहारी से इलाज करा अपने घर आ रही मां को बस स्टैंड में रिसीव करने जा रहे युवक की सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी. मृतक रोहित कुमार (20) लक्ष्मीपुर चुड़िहरवा के प्रभु पंडित का पुत्र था. घटना शनिवार की बतायी जा रही है. बताया जाता है कि रोहित की मां डॉक्टर से इलाज करवा बस से चिरैया लौटी थी. मां को बस स्टैंड से रिसीव करने रोहित जा रहा था. इस दौरान घर से एक किलोमीटर दूरी पर चिरैया-मदिलवा रोड में नहर के पास अज्ञात वाहन ने उसे कुचल दिया. घटना के बाद भाग रहे वाहन की तस्वीर खींचने में लोग लग गये. किसी ने उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाना मुनासिब नहीं समझा, जिसके कारण रोहित ने दम तोड़ दिया. घटना के बाद लोगों ने सड़क जाम कर हंगामा किया. पुलिस ने पहुंच गुस्साएं लोगों को समझा-बुझा कर शांत कराया. इस दौरान पुलिस को लोगों के गुस्से का सामना भी करना पड़ा. स्थानीय लोग रोहित को धक्का मार भागने वाले वाहन को पकड़ने की मांग पर अड़े थे. पुलिस के आश्वासन पर लोगों को गुस्सा शांत हुआ. रोहित तीन भाईयों में दुसरे नम्बर पर था. उसका बड़ा भाई राहुल कुमार बंगलुर में रहता है, जबकि छोटा मोहित कुमार मोतिहारी में पढाई करता है. घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था. उसकी मां बार-बार बेहोश हो जा रही थी. रोहित भी परिवार का देखभाल करता था. थानाध्यक्ष अरुण कुमार ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. वाहन की खोजबीन की जा रही है. उसे शीघ्र पकड़ लिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version