अनियंत्रित ट्रैक्टर की ठोकर से बाइक सवार युवक की मौत, दो घायल

इलाज के दौरान एक युवक की मौत हो गई. वहीं दो अन्य घायलों का ईलाज मोतिहारी अस्पताल में कराया जा रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 18, 2024 10:32 PM

गोविंदगंज. अरेराज-गोविंदगंज मुख्य पथ पर सुजाइतपुर गांव के पास सोमवार की देर शाम अनियंत्रित ट्रैक्टर की ठोकर से दो बाइक पर सवार तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को ईलाज के लिए अरेराज रेफरल अस्पताल से मोतिहारी ले गए, जहां इलाज के दौरान एक युवक की मौत हो गई. वहीं दो अन्य घायलों का ईलाज मोतिहारी अस्पताल में कराया जा रहा है. मृतक हरसिद्धि थाना क्षेत्र के घिउआढार गांव के सरफुद्दीन मियां का पुत्र नसीम आलम (19) था. घटना के बाद चालक ट्रैक्टर छोड़कर फरार हो गया. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रैक्टर व बाइक को अपने अभिरक्षा में लेकर कारवाई में जुटी थी. बताया जा रहा है नसीम पीपरा सेंटर चौक पर मुर्गा का दुकान चलाता है. बकरीद के अवसर पर पीपरा गांव के अपने दोस्त मनोज साह व मिथुन कुमार को पार्टी खिलाने दो बाइक पर सवार होकर अपने घर लेकर जा रहा था. इसी दौरान सुजाइतपुर गांव के पास ईंट लेकर अरेराज की तरफ जा रही ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर दोनों बाइक में ठोकर मार दी, जिसमें तीनों सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना को लेकर मृतक के भाई ग्यासुद्दीन आलम ने आवेदन देकर अज्ञात चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई. इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष राजू कुमार मिश्र ने बताया कि पोस्टमार्टम के उपरांत शव परिजनों को सौंप कर कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version