मूर्ति विसर्जन के दौरान जमुनिया नहर में डूबकर युवक की मौत

थाना क्षेत्र अंतर्गत तुरकौलिया मध्य पंचायत स्थित जमुनिया नहर में मूर्ति विसर्जन के दौरान क युवक की मौत नहर में डूबने से हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | February 5, 2025 10:32 PM

तुरकौलिया . थाना क्षेत्र अंतर्गत तुरकौलिया मध्य पंचायत स्थित जमुनिया नहर में मूर्ति विसर्जन के दौरान क युवक की मौत नहर में डूबने से हो गयी. मृतक कोटवा थाना क्षेत्र के सोबैया गांव के 35 वर्षीय संतोष ठाकुर है. बताया जाता है कि युवक तुरकौलिया के बीएसएनएल टावर के समीप एक पब्लिक स्कूल में मैजिक गाड़ी चलता था. जहां बुधवार के दिन मूर्ति विसर्जन करने कवलपुर स्थित जमुनिया नहर में गया था. मूर्ति विसर्जन के दौरान संतोष पानी के अंदर चला गया. मूर्ति विसर्जन के बाद जब संतोष नहीं दिखाई दिया. तब सभी लोग संतोष को ढूंढ़ने लगे. घटना को लेकर स्थानीय लोग पुलिस प्रशासन को इसकी सूचना दी. पुलिस व अंचल कर्मी घटना स्थल पर पहुंचे, जहां युवक को खोजने के लिए स्थानीय लोग नहर में डुबकी लगा लगा कर ढूंढ़ने लगे. दो घंटे खोजने के बाद संतोष का शव मिला. एनडीआरएफ की टीम जब तक घटना स्थल पर पहुंची तब तक संतोष का शव ग्रामीणों द्वारा निकाला जा चुका था. स्थानीय लोगों ने घटना की खबर परिजनों को दिया. घटना की सूचना परिजनों को मिलते ही मृतक के परिजन घटना स्थल पर पहुंच कर शव को लेकर पब्लिक स्कूल के पास पहुंच मुआवजे के लिए सड़क जाम करने लगे. तब तक पुलिस प्रशासन ने परिजनों को समझा बुझा कर सड़क जाम करने से रोका. वहीं मृतक के परिजनों ने पुलिस प्रशासन से मुआवजे की मांग कर रहे थे. स्थानीय जनप्रतिनिधि ने मृतक के परिजनों को समझा कर शव को पोस्टमार्टम कराने के लिए सदर अस्पताल मोतिहारी भेजा गया. मृतक संतोष दो भाई में सबसे बड़ा था. साथ ही उसके चार बेटी और एक लड़का है. मृतक संतोष की पत्नी का रो रो कर बुरा हाल है. वह बार बार बेहोश हो जा रही थी. थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि आवेदन मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version