10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बांसी नदी में नहाने गये युवक की डूबने से मौत

घघवा बांसी नदी में दोस्तों के नहाने के क्रम में एक युवक की डूबने से रविवार को मौत हो गई. घटना दो बजे दिन में घटित हुई.

भितहा. घघवा बांसी नदी में दोस्तों के नहाने के क्रम में एक युवक की डूबने से रविवार को मौत हो गई. घटना दो बजे दिन में घटित हुई. प्रशासन व ग्रामीणों के सक्रियता से बरवा से पहुंचे गोताखोरों शव को पानी से ढूंढ बाहर निकाला. मृतक युवक भितहा प्रखंड के खैरवा गुलरिहा गांव के अक्षयवर पांडेय का पुत्र महेन्द्र पांडेय (22 वर्ष) के रूप हुई है. महेंद्र मेहनत मजदूरी करके परिवार चलाने में पिता का सहयोग करता था. भितहा के थानाध्यक्ष ने बताया कि सूचना पर एनडीआरएफ की टीम भी बेतिया से भितहा के लिए रवाना हो चुकी थी. टीम के पहुंचने से पहले बरवा व आसपास गांव से बुलाये गये गोताखोरों ने पानी से युवक के शव को खोजकर बाहर निकाल लिया. मृत अवस्था में महेंद्र की बॉडी नदी से निकाला गया है. शव को पोष्टमार्टम के बगहा- अनुमंडलीय अस्पताल भेजा गया .इस घटना की मृतक के परिजन के आवेदन पर केस दर्ज किया जायेगा. घटना के संबंध में बताया जाता है कि गुलरिहा गांव के महेंद्र पांडेय दोस्तों संग दो बजे के करीब बांसी नदी में नहाने पहुंचा और नहाने के क्रम में पुल के रेलिंग पर चढ़ पानी में छलांग लगाने का स्टंट प्रदर्शन के दौरान डूब गया. डूबे युवक महेन्द्र के माता पिता व परिजनों का रो -रो कर बूरा हाल हो रहा है. गुलरिहा व आसपास के ग्रामीणों में संवेदना व मातमी माहौल है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें