गर्मी लगने से बेहोश होकर गिरा युवक, मौत

शहर के मेन रोड स्थित इंडियन ऑयल डीपो के पास सोमवार को एक युवक की मौत हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | June 10, 2024 9:51 PM

रक्सौल . शहर के मेन रोड स्थित इंडियन ऑयल डीपो के पास सोमवार को एक युवक की मौत हो गयी. स्थानीय लोगों ने बताया कि युवक तेज धूप में बेहोश होकर गिर गया और इसके बाद उसकी जान चली गयी. इसके बाद स्थानीय लोगों के द्वारा इसकी सूचना हरैया ओपी पुलिस को दी गयी. हरैया ओपी अध्यक्ष अनुज कुमार सिंह ने बताया कि सूचना मिलने के बाद पुलिस पदाधिकारी को भेज कर शव को अभिरक्षा में लिया गया है. पोस्टमॉर्टम के लिए मोतिहारी भेजा जा रहा है. इधर, स्वच्छ रक्सौल संगठन के अध्यक्ष रंजीत सिंह घटना की खबर सुन मौके पर पहुंचे और प्रशासन के साथ आवश्यक समन्वय स्थापित कर शव को सड़क से हटाकर थाना भेजा गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version