21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजेपुर में रुपये के लेन-देन में युवक की हत्या

राजेपुर थाना क्षेत्र के माधोपुर फुलवरिया वार्ड नंबर 12 में रुपये की लेन-देन में 35 वर्षीय युवक की निर्मम हत्या कर दी गयी.

मधुबन. राजेपुर थाना क्षेत्र के माधोपुर फुलवरिया वार्ड नंबर 12 में रुपये की लेन-देन में 35 वर्षीय युवक की निर्मम हत्या कर दी गयी. बदमाशों ने हत्या करने के बाद शव को घर में छोड़ फरार हो गये. मृतक ललित ठाकुर (35) फुलवरिया गांव निवासी रत्नेश्वर ठाकुर का पुत्र था. सूचना मिलते ही राजेपु पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच छानबीन की, उसके बाद शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. परिजनों ने ललित की हत्या का आरोप गांव के ही कुछ लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस ने संदेह के आधार पर दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. परिजनों के अनुसार,ललित ने गांव के ही एक व्यक्ति को दो वर्ष पहले दो लाख रुपये कर्ज दिया था. कर्जदार ने सिर्फ 50 हजार रुपये वापस किया. बाकि का पैसा देने में टालमटोल कर रहा था. पैसा पचाने की नीयत से हत्या करने का आरोप लगाया है. ललित अपने चचेरे भाई जितेंद्र ठाकुर की पुत्री की शादी में पत्नी संजू देवी व पुत्र मोलू को ले शहर के श्रीकृष्ण नगर गया था. पत्नी व पुत्र को श्रीकृष्ण नगर में ही छोड़ घर लौट आया. यहां उसके पिता अकेले थे. उसके पिता का कहना है कि शाम में एक व्यक्ति दरवाजे पर आया. ललित को बुलाकर अपने साथ ले गया, जहां दोनों ने खाया-पिया. देर रात तक ललित घर नहीं लौटा तो पिता को चिंता सताने लगी. ललित का इंतजार कर वह सो गये. सुबह जगे तो देखा कि बिछावन पर ललित मृत पड़ा हुआ है. चेहरा व शरीर पूरी तरह से काला हो चुका था. किसी ज्वलनशील पदार्थ शरीर पर डालने जैसा प्रतित हो रहा था. शरीर पर मिट्टी भी लगा हुआ था. पुलिस ने संदेह के आधार पर दो लोगों को हिरासत में लिया है.पकड़ीदयाल डीएसपी सुबोध कुमार, सर्किल इंस्पेक्टर अशोक कुमार पाण्डेय व संदीप कुमार ने दलबल के साथ पहुंच छानबीन की. पुलिस का कहना है कि फिलहाल जांच पड़ताल चल रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्पष्ट होगा कि ललित की मौत कैसे हुई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें