मोतिहारी. शहर के गांधी मैदान में शनिवार को आयोजित एक राजनीतिक पार्टी के उम्मीदवार के नामांकन सभा में सीतामढ़ी के युवक की मौत हो गयी. तेज धूप व उमस के कारण वह मूर्छित हो गया. साथ आये लोगों ने उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. अस्पताल प्रशासन की सूचना पर नगर थाने की पुलिस पहुंची, लेकिन इससे पहले समर्थक उसके शव को लेकर फरार हो गये. हालांकि अस्पताल प्रशासन ने नगर थाने में ओडी स्लिप भेजा है. जिससे उसकी पहचान सीतामढ़ी बैरगनिया के लक्ष्मी सहनी के रूप में हुई है. नगर इंस्पेक्टर राकेश कुमार भास्कर ने बताया कि अस्पताल प्रशासन की सूचना पर पुलिस गयी, तबतक साथ आये लोग युवक के शव को लेकर जा चुके थे. इसके कारण शव का पोस्टमार्टम नहीं हो सका. पूर्वी चंपारण से पांच व शिवहर से दो प्रत्याशियों ने दाखिल किये नामजदगी के पर्चे छठे चरण में 25 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर शनिवार को सात प्रत्याशियों ने अपने अपने नामांकन पत्र दाखिल किये. शिवहर संसदीय क्षेत्र से दो राजद की रितु जायसवाल व निर्दलीय सुजीत कुमार ने निर्वाची पदाधिकारी सह डीएम सौरभ जोरवाल के समक्ष अपना पर्चा भरा. इसी तरह से पूर्वी चंपारण संसदीय सीट से पांच प्रत्याशियों विकासशील इंसान पार्टी के डॉ राजेश कुमार, निर्दलीय ब्रजबिहारी यादव, पवन कुमार, मो.अशरफ अली अंसारी व निकेश कुमार ने निर्वाची पदाधिकारी सह अपर समाहर्ता मुकेश कुमार सिन्हा के समक्ष अपना अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. इस दौरान सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त थे और दंडाधिकारियों के साथ पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति समाहरणालय के मुख्य द्वार से लेकर नामांकन स्थलों तक रही. पूरे दिन गहमा-गहमी रही और प्रत्याशी अपने प्रस्तावकों के साथ पहुंचते रहे. इस तरह से पूर्वी चंपारण में प्रत्याशियों की संख्या-आठ हो गयी,जबकि शिवहर से दस. अंतिम तिथित छह मई है. यानी दो दिन और शेष रह गये हैं.उसमें भी एक दिन रविवार है.यूं कहें कि सोमवार को अंतिम दिन है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है