शराबबंदी वाले बिहार में 1 हजार में बाइक, 2 हजार में स्कूटी और 18 हजार में कार बिक रही है. आपको यह पढ़कर आश्चर्य लग रहा होगा. लेकिन, यह सत्य है. बिहार के गोपालगंज में इस रेट पर गाड़ी बिक रहा है.आप अगर गाड़ी खरीदना चाहते हैं तो इसके लिए पहले आवेदन करना होगा और फिर नीलामी की प्रक्रिया से गुजरना होगा.
दरअसल, सारण में जहरीली शराबकांड के बाद जो गाड़ी पकड़ी गई थी उसकी निलामी का मद्य निषेध विभाग के अपर मुख्य सचिव के.के. पाठक ने दे दी है. कानूनी प्रक्रिया पूरी होने के बाद 113 वाहनों की नीलामी के लिए सूची के साथ रेट लिस्ट जारी किए गए हैं.गोपालगंज में हाल के दिनों में उत्पाद विभाग और पुलिस ने अभियान चलाकर सैकड़ों लग्जरी गाड़ियां, बाइक, स्कूटी, ट्रक व बस को जब्त किया है.
गोपालगंज में उत्पाद विभाग ने 113 वाहनों की सूची और नीलामी के रेट जारी कर दिया हैं.आपको जो गाड़ी लेनी है विभाग की ओर से उसका रेट जारी कर दिया गया है. आपको उसके लिए विभाग के नाम से निर्धारित रेट की 20 फीसद रकम का डिमांड ड्राफ्ट और आवेदन उत्पाद विभाग के कार्यालय में जमा करना होगा. जो लोग आवेदन जमा करेंगे 28 दिसंबर की बोली प्रक्रिया में वो शामिल हो सकते हैं. और जो आवेदक सबसे अधिक बोली लगाएगा, उसे ही गाड़ी दिया जाएगा.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.