जमुई में चिराग पासवान बिना आमसभा संबोधित किये निकले, आक्रोशितों ने फूंका पुतला, जानें क्या है पूरा मामला…

चिराग पासवान इसको लेकर मंच तक गए भी. लेकिन, भीड़ कम रहने के कारण वो मंच से उतरकर वहां से चल दिए. इससे चिराग पासवान का भाषण सुनने आए उनके समर्थक आक्रोशित हो गए और चिराग पासवान का पुतला फूंक दिया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 11, 2023 9:12 PM

सांसद चिराग पासवान का शनिवार को जमुई में पुतला फूंका गया. चिराग पासवान जमुई से ही सांसद हैं. सूत्रों के अनुसार चिराग पासवान का जिन लोगों ने पुतला फूंका वो सभी लोग चिराग के समर्थक बताये जाते हैं. इस पूरे मामले के बाद पूरे क्षेत्र में कई तरह की चर्चा है. स्थानीय लोगों का कहना है चिराग पासवान को यहां एक आम सभा को संबोधित करना था. चिराग पासवान इसको लेकर मंच तक गए भी. लेकिन, भीड़ कम रहने के कारण वो मंच से उतरकर वहां से चल दिए. इससे चिराग पासवान का भाषण सुनने आए उनके समर्थक आक्रोशित हो गए और चिराग पासवान का पुतला फूंक दिया.

क्या है मामला

जमुई सांसद सह लोजपा (आर) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान शनिवार को अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत थेभाई कुराबा गांव स्थित स्कूल पहुंचे. जहां 10 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास किया और वहां बने मंच पर गये. लेकिन मंच के सामने लगी कुर्सी खाली देख सांसद मंच से उतरकर सीधे अपनी गाड़ी पर सवार होकर निकल गये. इसके बाद वहां मौजूद ग्रामीण आक्रोशित हो गए. धीरे-धीरे युवावर्ग उग्र हो गये और कार्यक्रम स्थल पर सांसद का पुतला दहन कर विरोध में नारेबाजी किया. दरअसल, सांसद चिराग पासवान का प्रखंड के भाई स्कूल प्रांगण में शिलान्यास व आमसभा कार्यक्रम निर्धारित था.

लोजपा के वरीय नेता ने दी सफाई

लोजपा (आर) के राष्ट्रीय सचिव मिथिलेश सिंह ने सफाई देते कहा कि संग्रामपुर पहुंचने के साथ ही सांसद को दिल्ली पहुंचने के लिए आवश्यक कॉल आ गया. इस कारण वे पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार हर जगह कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे और निकल गये. जल्दबाजी के कारण आमसभा और जन संवाद का कार्यक्रम नहीं हो पाया. इसका सांसद को बेहद दुख है. शीघ्र ही वे यहां आकर ग्रामीणों की शिकायत को दूर करने का प्रयास करेंगे.

Next Article

Exit mobile version