भोजपुरी फिल्म अवॉर्ड में सांसद निरहुआ और आम्रपाली दुबे का दिखा जलवा, जानें किसे मिला बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड
Bhojpuri News: दिनेश लाल यादव निरहुआ को यह अवॉर्ड 2019 में आई उनकी फिल्म शेर ए हिंदुस्तान के लिए मिला है. वहीं सभी के दिलों पर राज करने वाले प्रदीप पांडेय चिंटू ने इस अवॉर्ड के साथ हैट्रिक लगा दी.
पटना. Bhojpuri News प्रसिद्ध फिल्म ट्रेडिंग और आईटी कंपनी आई ईव एरा व अशोक प्रसाद अभिषेक के द्वारा प्रस्तुत और ए बी 5 मल्टीमीडिया द्वारा आयोजित 17वां भोजपुरी फिल्म अवार्ड 2023 रंगारंग कार्यक्रम के बीच मुंबई के अथरवा कॉलेज में संपन्न हुआ. 17 सालों से विनोद गुप्ता द्वारा आयोजित हो रहे भोजपुरी सिनेमा जगत के सबसे पुराने, सबसे प्रतिष्ठित एवं सबसे विश्वसनीय जूरी बेस्ट इस अवार्ड समारोह में जहां 17 वीं लोकसभा में आजमगढ़ से सांसद बने दिनेश लाल यादव निरहुआ को बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला. वहीं इस समारोह में प्रदीप पांडेय चिंटू, आम्रपाली दुबे, अभय सिन्हा, देव सिंह, प्रमोद शास्त्री, रजनीश मिश्रा जैसे दिग्गजों के काम को भी सराहा गया. दिनेश लाल यादव निरहुआ को यह अवॉर्ड 2019 में आई उनकी फिल्म शेर ए हिंदुस्तान के लिए मिला है.
बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड यूट्यूब क्वीन आम्रपाली दुबे को मिला
सभी के दिलों पर राज करने वाले प्रदीप पांडेय चिंटू ने इस अवॉर्ड के साथ हैट्रिक लगा दी. अयोध्या भोजपुरी सिने अवॉर्ड और झारखंड इन्टरनेशनल फिल्म अवॉर्ड के बाद भोजपुरी फिल्म अवॉर्ड में भी वे बेस्ट एक्टर चुने गए और उन्हें साल 2020 -21 में आई उनकी फिल्म ‘यह कहानी है लैला मजनू की’ के लिए यह अवॉर्ड मिला. वहीं, बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड यूट्यूब क्वीन आम्रपाली दुबे को 2020 में आई उनकी फिल्म लागल रहा बताशा के लिए दिया गया, तो अपनी वरस्टाइल एक्टर देव सिंह को फिल्म कसम पैदा करने वाले की 2 के लिए बेस्ट नेगेटिव एक्टर का अवॉर्ड दिया गया. 2019 में छलिया के लिए प्रमोद शास्त्री को और 2020 -21 में दुल्हन वही जो पिया मन भाए के लिए रजनीश मिश्रा को बेस्ट डायरेक्टर का अवॉर्ड मिला.
Also Read: अक्षरा सिंह ने किया फ्लाइंग KISS, सोशल मीडिया पर तस्वीरें वायरल, जानें किसे बनाया अपना लाइफ पार्टनर
इनकों मिला बेस्ट पॉपुलर फिल्म का अवॉर्ड
निर्माता अभय सिन्हा की को ‘दुल्हिन वही जो पिया मन भाए’ के लिए बेस्ट पॉपुलर फिल्म का अवॉर्ड मिला, जबकि रत्नाकर कुमार को बाबुल के लिए बेस्ट फिल्म सोशल इशू का अवॉर्ड मिला. (अवॉर्ड लिस्ट संलग्न) मालूम हो कि इस बार भोजपुरी फिल्म अवॉर्ड में दो साल यानी 2019 और 2020 -21 में आई फिल्मों को शामिल किया गया, क्योंकि वैश्विक महामारी कोरोना की वजह से एक साल इस आयोजन को आगे बढ़ा दिया गया था. इस दौरान एक से बढ़ कर एक भोजपुरी और बॉलीवुड गानों पर सितारों के थिरकते पांव ने भोजपुरी सिने अवॉर्ड को हसीन और यादगार बना दिया. इन सब के बीच साल 2019 और 2020 -21 की फिल्मों और कलाकारों के साथ अन्य लोगों को सम्मानित भी किया गया.