15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Video: सांसद राजीव प्रताप रूडी ने सुखोई-30 MKI से भरी ऐतिहासिक उड़ान, 22 हजार फीट पर दिखाए हवाई करतब

Rajiv Pratap Rudy: बिहार के सांसद राजीव प्रताप रूडी ने एक बार फिर अपनी अलग पहचान स्थापित की है. बेंगलुरु में आयोजित एयरो इंडिया 2025 में उन्होंने भारतीय वायुसेना के अत्याधुनिक फाइटर जेट सुखोई-30 MKI से 22,000 फीट की ऊंचाई पर उड़ान भरी और 52 मिनट तक रोमांचक हवाई करतब दिखाए. इस ऐतिहासिक उड़ान के साथ ही वे फाइटर जेट उड़ाने वाले भारत के पहले सांसद बन गए हैं.

Rajiv Pratap Rudy: बेंगलुरु में आयोजित एयरो इंडिया 2025 में सारण से बीजेपी सांसद राजीव प्रताप रूडी ने एक बार फिर अपनी एविएशन स्किल का शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने बुधवार को भारतीय वायुसेना के अत्याधुनिक फाइटर जेट सुखोई-30 MKI को उड़ाया और 22,000 फीट की ऊंचाई पर 52 मिनट तक रोमांचक हवाई करतब दिखाए. इस दौरान उनके साथ विंग कमांडर परमिंदर चहल भी मौजूद थे.

पहले भारतीय सांसद बने, जिन्होंने उड़ाया सुखोई-30

राजीव प्रताप रूडी देश के पहले सांसद और नेता हैं, जिन्हें फाइटर जेट उड़ाने का अनुभव मिला. वे पहले से ही स्किल्ड और कॉमर्शियल पायलट हैं, जिसके कारण उन्हें यह दुर्लभ अवसर मिला. उड़ान से पहले उन्होंने जी-सूट पहनकर फिटनेस टेस्ट पास किया और फिर टंबल, लूप और बैरल रोल जैसे हाई-लेवल एरोबैटिक मूव्स दिखाए.

रूडी ने बताया गर्व और रोमांच का क्षण

सुखोई उड़ाने के बाद रूडी ने इसे “अत्यधिक रोमांचक और गर्व का क्षण” बताया. उन्होंने कहा, “मैंने कई विमान उड़ाए हैं, लेकिन सुखोई-30 MKI जैसे शक्तिशाली फाइटर प्लेन को उड़ाना एक अलग ही अनुभव था. यह न केवल गति और शक्ति की परीक्षा थी, बल्कि सहनशक्ति का भी बड़ा टेस्ट था.” उन्होंने भारतीय वायुसेना की तारीफ करते हुए कहा कि “देश की सुरक्षा वायुसेना के सक्षम हाथों में है.”

Whatsapp Image 2025 02 14 At 10.14.30
विंग कमांडर के साथ रुडी

बिहार में एरोबैटिक शो की योजना

राजीव प्रताप रूडी ने एयर शो के दौरान भारतीय वायुसेना की मशहूर “सूर्य किरण एरोबैटिक टीम” का प्रदर्शन भी देखा. उन्होंने घोषणा की कि “बिहार में इस टीम को आमंत्रित करने की योजना है, जिससे युवाओं को वायुसेना की ताकत और कौशल को करीब से देखने का अवसर मिलेगा.”

राफेल समेत कई विमान उड़ा चुके हैं रूडी

यह पहली बार नहीं है जब राजीव प्रताप रूडी ने किसी हाई-एंड विमान को उड़ाया हो. वे पहले भी बेंगलुरु में राफेल फाइटर जेट उड़ा चुके हैं. इतना ही नहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के देवघर एयरपोर्ट उद्घाटन के दौरान पहली फ्लाइट भी रूडी ने ही उड़ाई थी.

Also Read: बिहार को दो नई रेल लाइनों की सौगात, 700 करोड़ की परियोजनाओं से सफर होगा आसान

बिहार के लिए गर्व का क्षण

राजीव प्रताप रूडी ने यह भी कहा, “बिहार का एक नेता ऐसा भी है, जो फाइटर जेट उड़ाता है. यह मेरे लिए एक अलग पहचान है और मुझे इस पर गर्व है.” गौरतलब है कि 50 साल की उम्र में पायलट लाइसेंस लेने वाले रूडी दुनिया के गिने-चुने नेताओं में शामिल हैं, जो इतने बड़े विमान खुद उड़ाते हैं.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें