15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना में एमआर की पत्नी को पहले किया बेहोश और बांध कर पलंग के नीचे फेंका, फिर लूट ली लाखों की ज्वेलरी

पटना में बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े एक बड़ी लूट की घटना को अंजाम दिया है. जहां दो अपराधियों ने घर में अकेली महिला के सिर पर धारदार हथियार से मारकर पहले बेहोश किया और फिर हाथ-पैर बांध कर पलंग के नीचे फेंक दिया. इसके बाद घर से लाखों के जेवरात लेकर फरार हो गए.

पटना के राजीवनगर थाना क्षेत्र के जयप्रकाश नगर स्थित रोड नंबर चार में अपराधियों ने एक बड़ी घटना को अंजाम दिया है. घटना रविवार को सुबह 9:30 से 10 बजे के बीच की है. दो अपराधियों ने घर में अकेली महिला के सिर पर धारदार हथियार से मारकर पहले बेहोश किया. इसके बाद दोनों अपराधियों ने बेहोशी हालत में महिला के हाथ-पैर और मुंह को कपड़े से बांध दिया और पलंग के नीचे घुसा दिया. महिला को बंधक बनाने के बाद दोनों अपराधियों ने एक-एक कर पूरे कमरे को खंगाला और तीन लाख रुपये से अधिक की ज्वेलरी और कैश लेकर फरार हो गया. घटना की जानकारी तब हुई, जब पति अमन सिंह सैलून से घर लौटे.

पलंग के नीचे बेहोश पड़ी थी पत्नी 

कमरे में घुसते ही उसकी नजर पलंग के पास गयी, तो देखा कि पत्नी अंचला सिंह पलंग के नीचे बेहोश पड़ी हुई हैं. पति ने पत्नी के हाथ-पैर और मुंह में बंधे को कपड़े खोला. इसके बाद उस पर पानी छिड़क उसे होश में लाया, जिसके बाद पत्नी ने पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी. मामले की जानकारी मिलते ही राजीवनगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गयी. मौके पर डीएसपी भी पहुंच गये.

एजी कॉलोनी कार पार्क करने गये थे पति और देवर

अमन सिंह ने बताया कि मैं और मेरा छोटा भाई सुबह 9 बजे कार पार्क करने एजी कॉलोनी गये थे. छोटा भाई बाइक से गया था और मैं कार लेकर गया था. उधर से कार पार्क करने के बाद दोनों भाई बाइक से घर लौटने लगे. घर लौटने के क्रम में दोनों भाई सैलून में चले गये. सैलून से ही मैंने अपनी पत्नी को कई बार फोन किया, लेकिन उसने फोन नहीं उठाया. मुझे लगा कि किसी काम में व्यस्त होगी. जब सैलून से करीब 10 बजे मैं घर पहुंचा, तो देखा कि पत्नी बेहोश है और उसके हाथ-पैर और मुंह को किसी ने कपड़े से बांध दिया है.

Also Read: बिहार: सोन नदी में अवैध बालू खनन के खिलाफ हुई कार्रवाई, नाव व पोकलेन भी जलाये
रेकी कर अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम

घायल महिला अंचला ने बताया कि दोनों अपराधियों को पता था कि मेरे पति और देवर घर से निकले हैं. पांच मिनट भी नहीं हुआ होगा और मेरे दूसरे कमरे में वाडरोब खोलने की आवाज आयी. मुझे लगा कि मेरे पति या देवर होंगे. जैसे ही मैं कमरे में गयी, तो देखा कि दो शख्स बोरा लिये हुए हैं और मास्क लगाये हुए हैं. मैं कुछ पूछती, तब तक दोनों ने मुंह दाब कर दूसरे कमरे में लाया और मारपीट शुरू कर दी. मैंने विरोध किया, तो किसी धारदार हथियार से मेरे सिर पर हमला कर दिया, जिससे मैं बेहोश हो गयी. इसके बाद दोनों अपराधियों ने मेरा हाथ-पैर और मुंह को कपड़े से बांध कर पलंग के नीचे घुसा दिया. घायल महिला ने बताया कि दोनों ने घटना से पहले रेकी की थी और मेरे पति और देवर के घर से जाने के तुरंत ही घर में घुस गये.

मकान मालिक पीएन झा ने बताया कि सुबह दस बजे के करीब मकान में रहने वाले अन्य किरायेदार मुझसे लो वोल्टेज होने की शिकायत कर रहे थे. किरायेदार वोल्टेज को लेकर बिजली विभाग में शिकायत समस्या को सुधारने के लिए कह रहे थे कि तभी अमन दौड़ते हुए आया और कहने लगा कि मेरी पत्नी को अपराधियों ने बंधक बनाकर घर के सारे ज्वेलरी और कैश लूट ली है. यही नहीं कुछ महंगे सामान भी ले गये. सभी उनके कमरे में गये, तो देखा कि सभी कमरे का सामान बिखरा हुआ है और अमन की पत्नी अंचला काफी डरी और सहमी हुई है.

Also Read: नालंदा: 10 वर्ष पुरानी रंजिश में युवक की कलाइयां काट कर साथ ले गए अपराधी, गांव में तनाव का माहौल
मकान के आसपास के सीसीटीवी फुटेज को पुलिस ने खंगाला

राजीवनगर थाने की पुलिस ने बताया कि मामले की जानकारी हुई है. घटनास्थल पर वरीय अधिकारियों के साथ थाने की पुलिस भी पहुंची थी. पूछताछ की गयी है और मकान के आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है. दोनों ही आरोपित ने अपनी बाइक को दूर लगाया था और पैदल घर के पास आये और घटना को अंजाम देने के बाद पैदल ही निकल गये. कुछ दूर बाद बाइक लेकर दोनों आरोपित फरार हो गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें