Loading election data...

मुबारकपुर कांड: छपरा में दो दिनों से इंटरनेट बंद, 100 करोड़ का व्यापार प्रभावित,नदी किनारे जाकर युवा कर रहे काम

छपरा में इंटरनेट सेवा पूरी तरह बाधित होने के कारण आम दिनचर्या के साथ कारोबार पर भी इसका व्यापक असर देखने को मिला है. दो दिनों में 100 करोड़ से अधिक का ऑनलाइन कारोबार प्रभावित हुआ है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 8, 2023 11:08 AM

छपरा में इंटरनेट सेवा पूरी तरह बाधित होने के कारण आम दिनचर्या के साथ कारोबार पर भी इसका व्यापक असर देखने को मिला है. दो दिनों में 100 करोड़ से अधिक का ऑनलाइन कारोबार प्रभावित हुआ है. सोमवार की शाम व मंगलवार को ऑनलाइन पेमेंट नहीं होने के कारण शहर के प्रायः सभी रेस्टुरेंट में ऑर्डर की कमी दिखी थी. दिनभर व्यवसायियों में अनिश्चितता का माहौल रहा. शहर के नगरपालिका चौक, डाक बंगला रोड, थाना चौक, साहेबगंज रोड इलाकों में स्थित सभी रेस्टोरेंट, शॉपिंग मार्ट वह फूड डिलीवरी सेंटर दोपहर तक बंद रहे. इंटरनेट बंद होने से शेयर मार्केट की फ्रेंचाइजियों में भी सन्नाटा पसरा रहा. इंटरनेट फेल हो जाने के कारण शेयर मार्केट में इनवेस्ट करने वाले लोगों में भी असमंजस की स्थिति देखी गयी. कई इनवेस्टर दूसरे जिलों के फ्रेंचाइजी ओनर के साथ तालमेल बैठाकर किसी भी तरह अपडेट रहने की कोशिश में जुटे दिखे. इ टिकटिंग व कूरियर सेवा भी इंटरनेट बाधित रहने के कारण प्रभावित रहा. ऑनलाइन ट्रांजेक्शन नहीं होने के कारण कैश की डिमांड बढ़ गयी है. एटीएम में भीड़ रही. अधिकतर लोग शहर के विभिन्न एटीएम में ट्रांजेक्शन करने के लिए पहुंचे थे.

Also Read: बिहार: मुबारकपुर कांड में 57 लोगों पर FIR, पुलिस ने 12 को हिरासत में लिया, ड्रोन से हो रही इलाके की निगरानी

शहर के कारोबार का 50 फीसदी होता है ऑनलाइन

विदित हो कि कोरोना काल में ऑनलाइन कारोबार को बढ़ावा मिला है. बड़े व्यवसायियों के साथ छोटे कारोबारियों ने भी ऑनलाइन ट्रांजेक्शन पर भरोसा दिखाया है. शहर में फूड डिलीवरी की तीन फ्रेंचाइजी कार्यरत है. जिसके माध्यम से रोजाना 20 करोड़ तक का कारोबार जिले में होता है. रेडिमेड गारमेंट व फुटवियर की शो रूम 200 से अधिक शो रूम से रोजाना करीब 15 करोड़ का कारोबार होता है. वहीं शहरी क्षेत्र में इस समय 34 शॉपिंग मार्ट हैं. जिनसे रोजाना 20 करोड़ का ट्रांजेक्शन होता है. ऐसे में जिले के कुल कारोबार का अधिकतर ऑनलाइन पेमेंट पर ही निर्भर है.

ऑनलाइन क्लास बाधित, परीक्षा की तैयारी प्रभावित

बिहार बोर्ड के मैट्रिक व सीबीएसइ बोर्ड के 10वीं तथा 12 वीं की परीक्षा जल्द शुरू होनी है. ऐसे में कई छात्र ऑनलाइन मोड में भी तैयारियां में जुटे हैं. वहीं कोरोना काल मे कई बच्चों ने विभिन्न प्लेटफार्म पर ऑनलाइन क्लास ज्वाइन किया था. इंटरनेट सेवा बाधित होने के कारण बच्चों की ऑनलाइन कक्षाएं भी प्रभावित रहीं. इस समय कई छात्र-छात्राएं ऑनलाइन प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी में जुटे हैं. छात्रों की स्पेशल कक्षाएं भी चल रही हैं. इंटरनेट बंद हो जाने के कारण मोबाइल रिचार्ज भी प्रभावित रहा. वहीं इंटरनेट के माध्यम से घर में टेलीविजन चलाने वाले लोगों को भी मनोरंजन से दूर होना पड़ा.

Next Article

Exit mobile version