Bihar News: दरभंगा में आपसी विवाद में चचेरे भाई की चाकू मारकर हत्या, हत्यारे की तलाश में जुटी पुलिस

Bihar News: दरभंगा में आपसी विवाद में एक युवक ने अपने चचेरे भाई की हत्या चाकू मारकर कर दी. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

By ThakurShaktilochan Sandilya | May 31, 2024 12:04 PM
an image

Bihar News: बिहार के दरभंगा जिला में आपसी विवाद में रिश्ते को कलंकित करते हुए एक युवक ने अपने चचेरे भाई को मौत के घाट उतार दिया. आपसी विवाद में एक व्यक्ति ने अपने चचेरे भाई की गला रेतकर हत्या कर दी. मृतक के पिता का अपने भाई के साथ आपसी विवाद था. इस दौरान परिवार के लोग आपस में उलझे और ये विवाद हत्या तक पहुंच गया. मृतक के परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है. वहीं पुलिस हत्यारे की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

हत्या करके भागा आरोपित चचेरा भाई

आपसी विवाद में हत्या होने की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों के सहयोग से घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं मौत की सूचना के बाद मृतक के परिजनों में कोहरा मचा है. इधर घटना को अंजाम देने के बाद आरोपित युवक फरार है. पुलिस फरार हत्यारे की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

चाकू मारकर जख्मी किया, अस्पताल में तोड़ा दम

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि लहेरियासराय थाना क्षेत्र के भिगो मुहल्ले में राजू सहनी का अपने भतीजे के साथ पारिवारिक विवाद चल रहा था. उसी क्रम में गुरुवार की देर शाम किसी बात को लेकर मारपीट होने लगी. इस दौरान आरोपी ने मृतक रोहित पर चाकू से वार कर घायल कर दिया. खून निकलता देख परिजन उसे लेकर इलाज के लिए डीएमसीएच में ले जाकर भर्ती कराए. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

पारिवारिक विवाद हत्या तक जा पहुंचा..

वही मौके पर पहुंचे एक स्थानीय जनप्रतिनिधि ने कहा कि जानकारी के अनुसार पारिवारिक रंजिश में एक युवक की चचेरे भाई ने चाकू मारकर हत्या कर दी है. मृतक की पहचान भीगो मुहल्ला निवासी राजू सहनी के पुत्र रोहित कुमार के रूप में हुई है. उन्होंने बताया कि रोहित मजदूरी करता था. बताया कि मृतक के पिता का अपने भाई से आपसी विवाद चलता है. इसी को लेकर विवाद हुआ और देखते ही देखते मारपीट में तब्दील हो गई. इसी दौरान चाकू लगने से रोहित की मौत हो गई. उन्होंने कहा कि लहेरियासराय थाना की पुलिस पीड़ित परिवार के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर छानबीन कर रही है.

Exit mobile version