पटना. दरगाह कर्बला में 450 वर्षों से पहलाम का सिलसिला चल रहा है. 450 वर्षों से मुहर्रम पर स्थापित सिपहर व ताजियों का पहलाम होता है. मुहर्रम आरंभ होते ही 10 दिनों तक मजलिस का आयोजन होता है. इसके बाद सबसे पहले दरगाह अखाड़ा के अलम का पहलाम अहले सुबह चार बजे होता है. इसके बाद स्थापित सिपहर व ताजियों के पहलाम का सिलसिला आरंभ हो जाता है. जो 11 वीं मुहर्रम तक चलता है. मुहर्रम के दिन मंगलवार को यहां पर जिक्र-ए-कर्बला का आयोजन होगा. इसके बाद कर्बला की मिट्टी की जियारत जायरीनों को करायी जायेगी. इस आयोजन की तैयारी हो गयी है.
फुलवारीशरीफ में हजरत इमाम हुसैन की शहादत की याद में निकलने वाले मुहर्रम को लेकर फुलवारीशरीफ में एडिशनल एसपी मनीष कुमार सिन्हा के ऑफिस में शांति समिति की बैठक हुई. बैठक में निर्णय लिया गया की सभी प्रमुख चौक-चौराहों और मुहल्लों में पर्याप्त संख्या में फोर्स की तैनाती रहेगी. हर इमामबाड़े के पास पुलिस टीम को तैनात किया गया है. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक 15 अखाड़ों को लाइसेंसी मिला है उनका ही अखाड़ा निकलेगा. वहीं सोशल मीडिया पर भी प्रशासन की टेक्निकल सेल पैनी नजर रखेगी.
Also Read: बेतिया में आरोपी को गिरफ्तार करने गयी पुलिस टीम पर हमला, कई पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल
मुहर्रम की पूर्व संध्या पर फुलवारीशरीफ थाना से रैपिड एक्शन फोर्स के जवानों का फ्लैग मार्च निकाला गया. शहीद भगत सिंह चौक, जालंधर, नया टोला, कर्बला मोड़, भुसौला, दानापुर, ईसापुर, गुलिस्तान मुहल्ला, चौराहा पेठिया बाजार समेत प्रमुख मार्गों पर रैपिड एक्शन फोर्स के जवानों ने अधिकारियों के नेतृत्व में फ्लैग मार्च किया. इस दौरान सोशल मीडिया पर पुलिस की नजर रहेगी. नगर पर्षद फुलवारीशरीफ की तरफ से साफ-सफाई और लाइटिंग की व्यवस्था की गयी है.
सीवान में शांतिपूर्ण व्यवस्था कायम रखने के लिए सोमवार की शाम फ्लैग मार्च निकाला गया. जहां एसएसबी जवानों को देखने के लिए लोगों का ताता लग गया. बताते चलें की मंगलवार को मुस्लिम समुदाय का महत्वपूर्ण पर्व मुहर्रम हैं. इसी को देखते हुए जिले में शांतिपूर्ण पर्व को संपन्न कराने को लेकर एसडीओ और एसडीपीओ के नेतृत्व में सोमवार की शाम जेपी चौक से फ्लैग मार्च निकाला गया.