15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार: मुहर्रम को लेकर कई इलाकों में आम वाहनों को प्रवेश नहीं, घर से निकलने से पहले देख लें बदलाव

Bihar News: मुहर्रम को लेकर पूरे राज्य में पुलिस प्रशासन अलर्ट है. इस दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जाएंगे. राज्यभर में एक अगस्त तक पुलिसकर्मियों की छुट्टियां रद्द है. वहीं, मुहर्रम को लेकर 29 व 30 जुलाई को कुछ रास्तों पर एंट्री नहीं मिलेगी.

Bihar News: मुहर्रम को लेकर पूरे बिहार में पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर है. पुलिस मुख्यालय ने राज्य के सभी जिलों में सुरक्षा के कड़े इंतजाम करने के निर्देश दिए है. साथ ही इस मौके पर विशेष सतर्कता बरतने को कहा है. मालूम हो कि राज्यभर में एक अगस्त तक पुलिसकर्मियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई है. इस बीच राजधानी पटना से खबर सामने आई है कि मुहर्रम को लेकर 29 व 30 जुलाई को कुछ रास्तों पर एंट्री नहीं मिलेगी. बता दें कि मुहर्रम को लेकर 29 व 30 जुलाई को पटना सिटी से अशोक राजपथ होते हुए गांधी मैदान की ओर आम वाहन नहीं आयेंगे. आम वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है.

दो दिन तक ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव

मुहर्रम को लेकर ताजिये का जुलूस 29 व 30 जुलाई को अशोक राजपथ व अन्य इलाकों में निकाला जायेगा. हर साल मुहर्रम का जुलूस अशोक राजपथ होते हुए दरगाह रोड जाता है. इसके मद्देनजर ट्रैफिक व्यवस्था दो दिन तक बदली रहेगी. इस दौरान पटना सिटी से अशोक राजपथ होते हुए गांधी मैदान की और सभी वाहनों के परिचालन पर रोक लगा दी गयी है. साथ ही अशोक राजपथ से सटे लिंक रोड मसलन खजांची रोड, मखनियां कुआं रोड, गोविंद मित्रा रोड, रमना रोड, गांधी चौक से आने वाले वाहनों को भी अशोक राजपथ की ओर नहीं जाने दिया जायेगा.

Also Read: बिहार: कटिहार में पुलिस की गोली से जख्मी दूसरे युवक की भी मौत, सोनू ने तोड़ा दम, एक अन्य की हालत गंभीर..
वाहनों के लिए वैकल्पिक मार्ग का इंतजाम

इन वाहनों के लिए वैकल्पिक मार्ग बनाये गये हैं. यह वाहन पटना सिटी चौक से अगमकुआं ऊपरी पुल, ओल्ड बाइपास या गायघाट पुल के नीचे से बिस्कोमान गोलंबर से ओल्ड बाइपास होकर गांधी मैदान और पटना जंक्शन आ सकते हैं. जबकि, करगिल चौक से पटना सिटी की ओर जाने वाले वाहनों को बाकरगंज मोड़, रामगुलाम चौक, एग्जीबिशन रोड, चिरैयाटांड पुल, ओल्ड बाइपास से आगे जाने की व्यवस्था की गयी है. आम वाहनों के आवागमण के नियमों में बदलाव हुआ है. लेकिन, एंबुलेंस व इमरजेंसी सेवाओं के वाहनों को छूट है. एंबुलेंस, मरीजों के वाहन, अग्निशमन सेवाएं व अन्य इमरजेंसी सेवाओं के वाहनों का परिचालन होने की इजाजत दी गयी है. बता दें कि मातमी त्योहार को लेकर सुरक्षा के कड़े प्रबंध रहेंगे.

अशोक राजपथ में चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल की तैनाती

मुहर्रम को लेकर सुरक्षा के कड़े प्रबंध रहेंगे और अशोक राजपथ में चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल की तैनाती कर दी जायेगी. जुलूस के आगे व पीछे पुलिस बल व स्थानीय थाने की पुलिस स्कॉट करेगी. साथ ही क्विक रिस्पांस टीम करगिल चौक पर रहेगी. यह एक सूचना पर तुरंत पहुंचेगी. सोशल मीडिया पर भी विशेष नजर रहेगी.

Also Read: बिहार: भागलपुर में काली कमाई से धनकुबेर बने इंजीनियर का बेटा कनाडा में करता है पढ़ाई, जानिए और भी जानकारी..
साफ- साफाई का होगा विशेष ख्याल

पटना में मुहर्रम के अवसर पर विधि – व्यवस्था को बनाए रखना प्रशासन की पहली प्राथमिकता है. सुरक्षा व्यवस्था को लेकर डीएम और एसएसपी राजीव मिश्रा ने कहा है कि क्षेत्रीय पदाधिकारी आसूचना तंत्र को सुदृढ़ और सक्रिय रखें तथा संवेदनशील स्थानों पर विशेष सतर्कता मूलक कार्रवाई करें. असामाजिक तत्वों के खिलाफ कड़ी निगरानी रखने का आदेश दिया गया है.. सोशल मीडिया मॉनिटरिंग सेल इस दौरान क्रियाशील रहेगी और अफवाहों का त्वरित खंडन करने का निर्देश है. पुलिसकर्मियों को सजग एवं भ्रमणशील रहने का आदेश दिया गया है. साल 2023 में मुहर्रम का मातमी त्योहार 29 जुलाई को मनाये जाने की संभावना है. इसके अलावा साफ- साफाई का भी विशेष ख्याल रखा जाएगा.

असामाजिक तत्वों के खिलाफ होगी कार्रवाई

मुहर्रम के मौके पर पदाधिकारी संवेदनशील एवं अति संवेदनशील स्थानों पर विशेष एहतियात बरतेंगे और असामाजिक तत्वों के खिलाफ निरोधात्मक एवं दण्डात्मक कार्रवाई करेंगे. सभी थानाध्यक्षों को भी मुहर्रम समिति से लगातार सम्पर्क में रहने का आदेश दिया गया है. उन्हें अपने क्षेत्र में जुलूस के मार्ग का सत्यापन करने के साथ ही यह भी सुनिश्चित करने को कहा गया है कि बिना लाइसेंस के शहर में कोई भी जुलूस नहीं निकले. इस दौरान अफवाह फैलाने लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. सोशल मीडिया एवं व्हाट्सएप के माध्यम से संदेहास्पद सूचनाओं के आदान – प्रदान पर प्रशासन की नजर रहेगी. त्योहार के दौरान जुलूस का लगातार वीडियोग्राफी किया जाएगा. सीसीटीवी से कवरेज भी किया जाएगा. विद्युत आपूर्ति इसके लिए सुनिश्चिक किया जाएगा और विद्युत आपूर्ति की वैकल्पिक व्यवस्था भी की जाएगी.

Also Read: बिहार में गंगा, कोसी व गंडक समेत अन्य नदियों का जानें हाल, मुजफ्फरपुर में नहर का तटबंध टूटा…

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें