29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुहर्रम 2023: पटना व भागलपुर में रहेगी कड़ी सुरक्षा, जुलूस में तेज डीजे बजाने पर होगी कार्रवाई, जानें तैयारी

मुहर्रम 2023 को लेकर जिलों में प्रशासन की तैयारी पूरी हो गयी है. पटना व भागलपुर में बड़ी तादाद में सुरक्षाबलों की तैनाती की गयी है. जुलूस में अगर तेज डीजे बजाया गया तो पुलिस की ओर से कार्रवाई की जाएगी. जानिए पटना में किन रूटों पर चलने की रहेगी मनाही..

मुहर्रम को लेकर बिहार पुलिस अलर्ट मोड पर है. पटना के डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह व एसएसपी राजीव मिश्रा ने 29 जुलाई को मुहर्रम के अवसर पर विधि-व्यवस्था को लेकर 481 मजिस्ट्रेट व पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की है.विधि व्यवस्था के लिए 323 स्थानों पर मजिस्ट्रेट व पुलिस पदाधिकारियों के अलावा जिला नियंत्रण कक्ष सहित सभी छह अनुमंडल के नियंत्रण कक्ष में 58 सुरक्षित मजिस्ट्रेट व पुलिस पदाधिकारी प्रतिनियुक्ति रहेंगे. डीएम व एसएसपी ने कहा कि बगैर लाइसेंस के मुहर्रम जुलूस निकालने पर रोक रहेगी.

जुलूस के मार्ग का भौतिक सत्यापन जरूरी

पटना में जुलूस के मार्ग का भौतिक सत्यापन कराना होगा. जुलूस की सीसीटीवी से निगरानी होगी. मानक से अधिक तेज डीजे बजाने पर कार्रवाई होगी. असामाजिक तत्वों के विरुद्ध सख्ती से निबटा जायेगा. उन्होंने अधिकारियों से सोशल मीडिया मॉनिटरिंग सेल को क्रियाशील रखने व अफवाहों का खंडन करने का निर्देश दिया है. पटना सदर अनुमंडल में 55 , पटना सिटी अनुमंडल में 85 , दानापुर अनुमंडल में 51 , बाढ़ में 37 , मसौढ़ी में 48 व पालीगंज में 47 स्थानों पर मजिस्ट्रेट व पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है.

Also Read: छपरा नगर निगम की मेयर राखी गुप्ता बर्खास्त, जानिए राज्य निर्वाचन आयोग ने क्यों किया अयोग्य?
किन रूटों पर आवागमन रहेगा बंद

मुहर्रम जुलूस को लेकर जिला व पुलिस प्रशासन की लगभग तैयारी पूरी कर दी गयी है. इसी कड़ी में 29 और 30 जुलाई को करगिल चौक और गायघाट से अशोक राजपथ पर आम लोगों के आवागमन बंद रहेगा. इसके अलावा व्यावसायिक वाहनों पर भी प्रतिंबध लगा दिया गया है. गुरुवार को प्रभात खबर के संवाददाता ने करगिल चौक से एनआइटी मोड़ तक अशोक राजपथ का जायजा लिया. इस दौरान चार ऐसे प्वाइंट का पता चला कि जहां जहां आम लोगों व जुलूस को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा.

बीएन कॉलेज के पास की परेशानी

बीएन कॉलेज के पास बने डायवर्सन की हालत इतनी जर्जर है कि वहां आम लोगों को गुजरने में काफी परेशानी हो रही है. उबड़-खाबड़ सड़क पर बाइक व कार हिचकोले खा रहे हैं. जगह भी काफी छोटा है. उस स्थिति वहां से जुलूस को निकलने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा.

सड़क कार्य बन सकती है परेशानी की वजह

बीएन कॉलेज से आगे बढ़ने पर अंजुम इस्लामिया के पास निर्माण कार्य चल रहा है. दो लेन को सिंगल लेन बनाया गया, बाद में उस सिंगल लेन में लोहे की बैरिकेडिंग डाल उसे दो लेन में बना दिया गया. इससे सड़क इतनी पतली हो गयी कि वहां पर हर समय जाम लगा रहता है. ऐसे में यहां जुलूस को निकलने में परेशानी हो सकती है.

पीएमसीएच के मुख्य गेट पर  बीच सड़क पर बैरिकेडिंग

पीएमसीएच के मुख्य गेट पर बीच सड़क पर बैरिकेडिंग है. निर्माण कार्य होने से सड़कों की हालत काफी खराब हो गयी है. दिनभर जाम लगा रहता है. वहीं, दूसरी ओर पीएमसीएच गेट के पास मरीजों व परिजनों की काफी भीड़ रहती है. इस कारण यहां परेशानी हो सकती है.

अतिक्रमण बन सकती है परेशानी की वजह

सब्जीबाग में सड़क किनारे खुली दुकानों की वजह से सड़कें काफी छोटी हो गयी हैं. एक तो निर्माण कार्य की वजह से सड़क संक्रीर्ण हो गयी है और दूसरी ओर अतिक्रमण की वजह से परेशानी हो सकती है.

हेल्पलाइन नंबर जारी

जिला प्रशासन ने जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना की है. इसका फोन नंबर 0612- 2219810/2219234 और पटना सिटी नियंत्रण कक्ष का 2631813है. आवश्यकतानुसार डायल 112 तथा पुलिस नियंत्रण कक्ष, पटना से भी फोन नंबर डायल-100/9470001389 पुलिस हेल्पलाइन पर संपर्क स्थापित किया जा सकता है.

भागलपुर में 396 जगहों पर दंडाधिकारियों की तैनाती

मुहर्रम पर्व को लेकर भागलपुर सदर व कहलगांव अनुमंडल क्षेत्र में 396 जगहों पर दंडाधिकारियों, पुलिस पदाधिकारियों व पुलिस बल की तैनाती की गयी है. शहरी इलाकों में 11 जगहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं. सेंट्रल मुहर्रम कमेटी द्वारा पहलाम को लेकर दी गयी समय सारिणी के तहत पूरी सुरक्षा, सुविधा आदि देने के निर्देश दंडाधिकारियों को दिये गये हैं. विधि-व्यवस्था के लिए 10 जगहों पर कंट्रोल रूम और सात गश्ती दलों का गठन किया गया है. डीएम व एसपी ने इस बाबत संयुक्त आदेश जारी कर दिया है. प्रशासन ने सूर्यमहल पोखर, किला घाट, सराय चौक, लाल खां दरगाह चौक, जब्बारचक चौक, तातारपुर चौक, मुस्लिम हाइस्कूल चौक, आसानंदपुर चौक, परबत्ती चौक, शाहजंगी मेला स्थान और गुड़हट्टा चौक पर सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं.

अखाड़ा जुलूस को लेकर बिजली कटौती

भागलपुर में मुहर्रम के अवसर पर निकलने वाले अखाड़ा जुलूस को लेकर शुक्रवार को शहर के लोगों को बिजली संकट का सामना करना पड़ सकता है. अखाड़ा जिस-जिस रास्ते से निकलेगा, उस रास्ते की बिजली कटी रह सकती है. लोगों को दिन के 12 बजे तक परेशानी हो सकती है. ऐसे अधिकारियों की ओर से बिजली कटने की घोषणा नहीं की गयी है लेकिन, शहर में जिस तरह से खुले में तार है, उसे देख कर एहतियात फीडरों को बंद रखा जा सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें