बिहार: मुहर्रम जुलूस में कई जिलों में झड़प, कहीं फायरिंग तो कहीं पटाखे से लोग जख्मी, पथराव भी किए गए

बिहार: मुहर्रम जुलूस में कई जिलों में शांति भंग करने का प्रयास किया गया. कहीं फायरिंग की गयी तो कहीं पटाखे से जख्मी होकर अस्पताल में भर्ती होने की नौबत आ गयी. कई जगह पर पथराव भी किए गए. पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में भी लिया है.

By ThakurShaktilochan Sandilya | July 30, 2023 10:12 AM

मुहर्रम के ताजिया जुलूस के दौरान बिहार के कई जिलों में छिटपुट घटनाएं भी घटी हैं. दरभंगा में ताजिया जुलूस के दौरान फायरिंग से एक बच्ची जख्मी हो गयी. जबकि भागलपुर के नवगछिया में पटाखे के कारण एक बच्ची की आंख में जख्म आए हैं. दरभंगा में अनियंत्रित भीड़ ने पुलिस पर भी हमला बोला. वहीं नुमाइशी खेल के दौरान पथराव के बाद कई हिरासत में लिए गए.

ताजिया जुलूस के दौरान फायरिंग से किशोरी जख्मी

दरभंगा में मुहर्रम के ताजिया जुलूस के दौरान गोली लगने से बहादुरपुर थाना क्षेत्र के गीदरगंज में शनिवार की शाम एक 14 साल की किशोरी जख्मी हो गयी. उसे डीएमसीएच में भर्ती कराया गया. उसकी स्थिति खतरे से बाहर बतायी जा रही है. उसे चिड़ियां मारने वाली बंदूक की गोली लगने की सूचना है. बताया जा रहा है कि ताजिया जुलूस देखने के लिए कोठिया गांव की 14 साल की प्रिया गीदरगंज गयी थीं, वहां जुलूस के बीच से किसी ने चिड़ियां मारने वाली बंदूक से फायरिंग कर दी. गोली वहां खड़ी प्रिया को लग गयी.

ताजिया जुलूस के दौरान अनियंत्रित भीड़ ने पुलिस पर किया हमला, कई घायल

दरभंगा के कल्याणपुर में डीजे विवाद में चल रहे प्रकरणों के बीच निकली ताजिया जुलूस के मार्ग रोके जाने पर ताजिया के चल साथ चल रही भीड़ अनियंत्रित हो गयी. कुछ युवकों ने देखते ही देखते पुलिस पर हमला कर दिया, जिसमें कई पुलिसकर्मियों को गंभीर चोटें भी आयी है. वहीं स्थानीय नागरिक भी कुछ घायल होने की सूचना है. इस बीच स्थानीय नागरिक द्वारा समझा बूझकर किसी तरह मामला शांत कराया. सूचना मिलते ही डीएसपी व एसडीएम मौके पर कैंप कर रहे हैं. मौके पर कल्याणपुर व चकमेहसी पुलिस भी उपद्रवियों की पहचान में जुट गयी है. घायल व्यक्तियों का इलाज स्थानीय क्लीनिक में इलाज कराया जा रहा है. सदर डीएसपी संजय कुमार पांडे ने बताया कि स्थानी लोगों द्वारा जुलूस सीमा से बाहर ले जाने के कारण पुलिस ने रोका था. जिसे पूर्व की डीजे विवाद को लेकर कुछ युवकों ने उत्तेजित हो गये व स्थानीय पुलिस से उलझ गये. इसको लेकर पुलिस से मामूली सी झड़प हुई है. लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया गया है.

बहेड़ी में नुमाइशी खेल के दौरान पथराव, पांच लोग हिरासत में

बहेड़ी चिल्लाह दिलावरपुर में नुमाइसी खेल में हुई विवाद में दो अखाड़ों के बीच पथराव की घटना सामने आयी है. मामले में स्थानीय प्रशासन एक व्यक्ति की जख्मी होने की पुष्टि कर रही है, जबकि स्थल पर बिखरे रोड़े पत्थर को देख आधे दर्जन से अधिक लोगो की जख्मी होने की आशंका जाहिर की जा रही है. पुलिस ने जख्मी के बयान पर पांच लोगों को हिरासत में लिया है. इधर, सूचना पर बिरौल के एसडीपीओ मनीष चंद्र घटनास्थल पर पहुंच गये.

Also Read: PHOTOS: पटना में मातमी धुनों के बीच निकला मुहर्रम का ताजिया, जंजीरी मातम की देखें तस्वीरें..
तजिया के मिलान को लेकर विवाद में रोड़ेबाजी

दिलावरपुर मध्य विद्यालय के निकट गांव के पूर्वी व पश्चिमी टोले का तजिया के मिलान को लेकर विवाद हो गया. इसमें में दोनों पक्षों से रोड़ेबाजी की स्थिति बन गयी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने बल का प्रयोग कर भीड़ को तीतर बितर कर दिया.स्थानीय लोगो के अनुसार दोनों पक्ष से कुछ असामाजिक तत्व ताजिया मिलान की हठ कर रहे थे. जबकि यहां ताजिया मिलान की परंपरा नहीं है. इसकी हठ से दोनों पक्षों में विवाद शुरू हो गया. कुछ गणमान्य लोग समझाने बुझाने की कोशिश की लेकिन माहौल इस तरह बिगड़ गया जो इनके वश में नही थी. सूचना पर पहुंची पुलिस बल के साथ थानाध्यक्ष अशुतोष कुमार झा व बीडीओ शिल्पी कुमारी ने बल का प्रयोग कर भीड़ को तीतर बितर कर मामले की छानबीन में जुट गयी.स्थानीय लोगों से मिली जानकारी से पुलिस असामाजिक तत्वों को चिह्नित कर कार्रवाई में जुट गयी है. घटना के बाद पुलिस दोनों टोले में गश्ती कर रही है.

मधुबनी में मुहर्रम जुलूस के दौरान दो गुट भिड़े, एएसआइ समेत तीन जख्मी

मधुबनी के बाबूबरही प्रखंड क्षेत्र के छौरही पंचायत के ब्रह्मोतरा गांव में मुहर्रम का करतब दिखाने के दौरान एक ही समुदाय के दो गुट के लोग आपस में भिड़ गये. इस दौरान दोनों पक्षों में जमकर रोड़ेबाजी हुई. रोड़ेबाजी में बीच बचाव करने गये बाबूबरही थाना के एएसआई रवींद्र कुमार एंव मधुबनी से गये हवलदार लीलाकांत चौधरी का सिर फट गया. जानकारी के अनुसार ब्रह्मोतरा गांव के लोग मुहर्रम के दौरान करतब दिखा रहे थे इसी दौरान लदनिया मटियानी टोल के लोग भी करतब दिखाने आ गये. इसी बीच अचानक दोनों गुटों में धक्का-मुक्की होने लगी. और रोड़ेबाजी शुरू हो गयी. मौके पर मौजूद थाना पुलिस बीच बचाव करने पहुंची. जिसमें दो अधिकारी समेत अन्य दो लोग भी घायल हो गये. घटना की जानकारी होते ही मधुबनी एसडीओ, डीएसपी जयनगर एसडीओ व डीएसपी एवं कई थाना पुलिस मौके पर पहुंची. मौके पर पुलिस अधिकारी कैंप कर रहे हैं स्थिति नियंत्रण में है.

भभुआ में शांति व्यवस्था भंग करने की कोशिश नाकाम

भभुआ में शनिवार को ताजिया के जुलूस के दौरान कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा माहौल बिगाड़ने व शांति व्यवस्था को भंग करने की कोशिश की गयी, लेकिन पुलिस व स्थानीय लोगों की सक्रियता व सहयोग से असामाजिक तत्वों के मंसूबों पर पानी फिर गया. शनिवार की दोपहर में पुराना बाजार चौक की तरफ से जब जुलूस आ रहा था, उसी वक्त कुछ असामाजिक तत्वों ने माहौल बिगाड़ने की कोशिश की़ लेकिन, मौके पर तैनात पुलिस प्रशासन व सामाजिक कार्यकर्ताओं ने आगे बढ़कर स्थिति को संभाल लिया.उक्त मामले की जानकारी मिलते ही डीएम सावन कुमार व एसपी ललित मोहन शर्मा सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल पुराना बाजार चौक में पहुंच गये और मामले की विस्तृत जानकारी लेकर दोषियों पर कठोर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया. बड़ी तादाद में पुलिसबल तैनात रहे.

भागलपुर में छिटपुट घटनाओं के बीच शांतिपूर्वक मुहर्रम संपन्न

भागलपुर के पीरपैंती में छिटपुट घटनाओं के बीच शनिवार को शांतिपूर्ण तरीके से मुहर्रम पर्व संपन्न हो गया. पीरपैंती में शुक्रवार की रात जुलूस के दौरान कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा कुछ घरों के बिजली के तार को क्षतिग्रस्त कर दिया. जानकारी पाकर कहलगांव एसडीएम कुमार निशांत विवेक व एसडीपीओ शिवानंद सिंह मौके पर पहुंचे. दोनों अधिकारियों ने दोषियों की पहचान कर दंडित करने का भरोसा ग्रामीणों को दिया. इधर, इशीपुर थानाक्षेत्र के मिर्जागांव से जुलूस निकालकर प्यालापुर की ओर जा रहे चार युवकों ने छोटकी साठो के पास एनएच 133 पर खड़ी चिंटू ठाकुर की स्कॉर्पियो को बेवजह लाठियों से क्षतिग्रस्त कर दिया. जिसे देख स्थानीय लोगों व जुलूस में शामिल लोगों के बीच कुछ देर के लिए तनाव की स्थिति पैदा हो गई. पुलिस व स्थानीय प्रबुद्ध लोगों ने हस्तक्षेप कर मामले को निबटाया. दोषियों को गाड़ी की मरम्मत का खर्च उठाने के लिये कहा गया है.

नवगछिया में मुहर्रम जुलूस के पटाखे से किशोरी की आंख चोटिल, चार घंटे सड़क जाम

भागलपुर के पुलिस जिला नवगछिया के मक्खातकिया में मुर्हरम के जुलूस में पटाखा छोड़ने से एक किशोरी की आंख में चोट लग गई. किशोरी की आंख का ऑपरेशन करना पड़ा है. आक्रोशित ग्रामीणों ने बाजार में रोड जाम कर प्रदर्शन किया. बताया गया कि मुमताज मुहल्ला के मुर्हरम का जुलूस बाजार भ्रमण कर वापस लौट रहा था. जुलूस के साथ नवगछिया थाना के अनि रामचंद्र यादव व दंडाधिकारी भी थे. घायल किशोरी मक्खातकिया निवासी शंकर चौधरी के पुत्री राधा कुमारी है. राधा कुमारी को इलाज के लिए भागलपुर अस्पताल रेफर कर दिया.आक्रोशित लोगों ने रोड जाम कर, टायर जलाते हुए आगजनी की कोशिश की. घटना को लेकर पूरा बाजार बंद रहा. लोग पुलिस के विरोध में भी नारेबाजी कर रहे थे. पुलिस पदाधिकारी के साथ धक्कामुक्की भी की गई.करीब चार घंटे तक सड़क जाम किया गया. नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज मौके पर पहुंच कर 12 घंटे के अंदर आरोपित की गिरफ्तारी का आश्वासन देकर जाम हटवाया.

Next Article

Exit mobile version