12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जीतन राम मांझी को लेकर मुकेश सहनी ने NDA से की ये मांग, 2024 के चुनाव पर भी साफ कर दी अपनी मंशा…

Lok Sabha Elections 2024 विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के प्रमुख और मुकेश सहनी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से जीतनराम मांझी को बिहार का सीएम बनाने की मांग कर दी.

विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) प्रमुख मुकेश सहनी (Mukesh Sahani) ने शनिवार को एनडीए के सीनियर नेताओं से मांग किया है कि वे पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) को मुख्यमंत्री बनायें. इससे पहले कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने भी जीतन राम मांझी को मुख्यमंत्री बनाने की मांग किया था. इन दो नेताओं की इस मांग के बाद बिहार में सियासी हलचलें तेज होने लगी है. बताते चलें कि मुकेश सहनी और जीतन राम मांझी अच्छे मित्र भी है.

मुकेश सहना ने कहा कि नीतीश कुमार ने इससे पहले भी मांझी को मुख्यमंत्री बनाया था. मांझी दलित समाज से आते भी हैं. राजनीति में भी उनका लंबा अनुभव रहा है. इसके साथ ही उनके पास चार विधायक है. यह एक महत्वपूर्ण आंकड़ा है. यह आंकड़ा ही प्रदेश जिसके पक्ष में खड़ा होगा सरकार उसकी बन सकती है. सहनी ने झारखंड की चर्चा करते हुए कहा कि हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि झारखंड में एक विधायक वाले मधु कोड़ा मुख्यमंत्री बन चुके हैं. यहां तो जीतन राम मांझी के पास चार विधायक हैं.

चुनाव लड़ने के सवाल के जवाब में सहनी ने कहा कि मुजफ्फरपुर निषादों की राजधानी है. इसलिए हमारी पार्टी का यहां पर सबसे ज्यादा दावा बनता है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अभी मेरा किसी के साथ कोई गठबंधन नहीं है. लेकिन हम चुनाव मैदान में किसी भी राजनीतिक दल के साथ गठबंधन कर के ही चुनाव मैदान में उतरेंगे.

उन्होंने कहा कि मेरी प्राथमिकता सांसद का चुनाव जीतना नहीं है. बल्कि निषादों के अधिकार उनको मिले, यह मेरी पहली प्राथमिकता है. आगे उन्होंने कहा कि मुजफ्फरपुर से एनडीए हो या इंडिया गठबंधन हो निषाद समाज के ही प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतारेंगे. यह अच्छा है कि कोई निषाद ही यहां से चुनाव जीतेगा. आगे उन्होंने कहा कि मुजफ्फरपुर की सभा हजारों की संख्या में लोगों की भीड़ पहुंची थी. सभी ने आरक्षण की लड़ाई लड़ने के लिए साथ देने का संकल्प लिया. इसलिए यह सीट तो निषादों का ही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें