Loading election data...

बिहार पुलिस मुकेश सहनी के पिता के हत्यारे के कितने करीब पहुंची? CCTV फुटेज से मिला बड़ा सुराग

पूर्व मंत्री मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी हत्याकांड मामले में बिहार पुलिस की जांच जारी है. पुलिस को सीसीटीवी फुटेज से कुछ अहम सुराग मिले हैं.

By ThakurShaktilochan Sandilya | July 17, 2024 7:40 AM
an image

Mukesh sahani father murder: वीआइपी पार्टी के सुप्रीमो सह सूबे के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की हत्या बदमाशों ने निर्मम तरीके से कर दी. उनके शरीर पर धारदार हथियार से वार किया गया. उनके पेट पर इस कदर वार किया गया कि अंतड़ियां बाहर निकाल दी गयी. दरभंगा जिला अंतर्गत सुपौल बाजार के जिरात मोहल्ला स्थित जीतन सहनी के निजी आवास पर अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया. मंगलवार की सुबह उनका शव क्षत-विक्षत हालत में मिला तो सनसनी फैल गयी. देर शाम को उनके शव का दाह संस्कार किया गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है. सीसीटीवी फुटेज में पुलिस को हत्यारों से जुड़े कुछ सुराग हाथ लगे हैं.

धारदार हथियार से हमला करके मारा

मुकेश सहनी के पिता की हत्या हुई है इस बात का पता तब चला जब उनके पड़ोसी जोगी सहनी अन्य दिनों की तरह मंगलवार की सुबह फूल देने जीतन सहनी के घर पहुंचे. उन्होंने देखा कि गेट अंदर से लगा हुआ है. लगातार आवाज देने पर भी जब अंदर से कोई गतिविधि नहीं दिखी तो जोगी को शक हुआ. जोगी ने घर में पीछे के रास्ते से किसी तरह प्रवेश किया. देखा कि जीतन सहनी खून से लथपथ बेड पर पड़े हैं. शरीर पर कई जगह तेज धारदार हथियार से हमले के जख्म थे. उसके शोर मचाने पर स्थानीय लोग जुटे. पुलिस को सूचना दी गयी.

ALSO READ: मुकेश सहनी ने पिता की हत्या पर X पर किया इमोशनल पोस्ट, कहा- इतनी क्रूरता से मारा गया, बयां करना मुश्किल

दरभंगा से लेकर पटना तक गरमाया मामला…

पूर्व मंत्री मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की हत्या की खबर जंगल में आग की तरह मंगलवार को फैली. पुलिस महकमे में भी हड़कंप मचा रहा. डीआइजी बाबू राम, डीएम राजीव रौशन, एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जला रेड्डी, ग्रामीण एसपी काम्या मिश्रा सहित कई अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे. हत्या का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हुआ है. मामले की जांच एसआईटी कर रही है. खुद सीएम नीतीश कुमार ने डीजीपी को निर्देश दिए हैं. वहीं घर में काम करने वाली तथा दूध देने वाले सहित चार लोगों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है.

पुलिस की जांच क्या कह रही…

एसडीपीओ ने कहा कि प्रथम दृष्टया यह हत्या का मामला प्रतीत होता है. आशंका है कि अपराधियों ने चोरी की नीयत से घर में प्रवेश किया और विरोध करने पर धारदार हथियार से हमला कर जीतन सहनी की हत्या कर दी.लेकिन जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ रही है मामले कई अन्य तरफ भी इशारा दे रहे हैं.पहले लग रहा था कि चोरी करने आये बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया है. मिल रहे तथ्य कुछ और भी संकेत दे रहे हैं. पुलिस को महत्वपूर्ण सबूत मिले हैं.

रात में चार लोग गये थे घर के अंदर

दरभंगा एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी ने बताया कि मृतक जीतन सहनी के घर के पास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया. इसमें यह देखा गया कि रात के 10.30 से 11 बजे के बीच चार लोग घर के अंदर गये. घर के अंदर कुछ देर रहने के बाद बाहर निकल गये. इन लोगों से पूछताछ की जा रही है. इनके मोबाइल डिटेल, पूर्व की हिस्ट्री, मृतक के साथ लेन-देन, रात्रि में घर में जाने के कारण आदि के विषय में पूछताछ की जा रही है. साथ ही अन्य लोगों से इन लोगों के विषय में जानकारी एकत्र की जा रही है.

पैसे लेन-देन की बात भी सामने आयी…

एसएसपी ने बताया कि अभी तक के जांच में पाया गया है कि इनमें से दो लोगों ने मृतक से ब्याज पर पैसा उधार लिया था. इनमें से एक ने अपनी बाइक भी मृतक के पास लोन के सिक्यूरिटी के रुप में रखी हुई थी. बाइक को छुड़ाने की बात करने ये लोग रात में घर के अंदर गये थे. एसएसपी ने बताया कि इनलोगों के साथ जीतन सहनी की दो दिन पूर्व कहासुनी भी हुई थी. उस दौरान सबक सिखाने की धमकी दी थी. पुलिस कप्तान ने बताया कि पुलिस अभी कई बिन्दुओं पर जांच कर रही है.

Exit mobile version