Mukesh Sahani को अब तक नहीं मिली Y+ सुरक्षा, VIP बोली- इस कारण सौतेला व्यवहार कर रही सरकार

Mukesh Sahani: बिहार के गृह विभाग की तरफ से वाई प्लस कैटेगरी की सुरक्षा देने की अनुशंसा के बाद भी अब तक VIP चीफ को सुरक्षा प्रदान नहीं की गई है.

By Prashant Tiwari | September 21, 2024 4:13 PM
an image

विकासशील इंसान पार्टी के चीफ और बिहार सरकार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी की सुरक्षा को ध्यान में रखकर गृह विभाग की तरफ से वाई प्लस कैटेगरी की सुरक्षा देने की अनुशंसा की गई थी. लेकिन अनुशंसा के एक महीने बाद भी उन्हें अब तक सुरक्षा प्रदान नहीं की गई है. सहनी की सुरक्षा में इस प्रकार की लापरवाही को देखकर अब वीआईपी ने राज्य की नीतीश सरकार की मंशा पर सवाल उठाया है. पार्टी के प्रवक्ता देव ज्योति ने शनिवार को मीडिया से बात करते हुए
सरकार पर सुरक्षा देने में जानबूझकर देरी करने का आरोप लगाया.

हमारे साथ सौतेला व्यवहार कर रही सरकार- VIP

VIP के प्रवक्ता देव ज्योति ने कहा कि क्योंकि हम लोग विपक्ष में हैं, इसलिए बिहार सरकार सुरक्षा प्रदान करने में भेदभाव कर रही है. हमारे नेता की जान के खतरे को देखते हुए गृह विभाग ने Y+ की सुरक्षा नियम अनुसार देने की अनुशंसा की है, तो सुरक्षा देने में देर क्यों की जा रही है समझ से परे है. हम लोग अपने नेता की सुरक्षा को लेकर बहुत चिंतित हैं. जल्द से जल्द बिहार सरकार सुरक्षा प्रदान करे. हमारी गुहार है कि सीएम नीतीश हमारे नेता मुकेश सहनी को सुरक्षा दें. अगर उनके साथ कोई अप्रिय घटना होती है, इसकी जिम्मेदार बिहार सरकार होगी.

Mukesh sahani को अब तक नहीं मिली y+ सुरक्षा, vip बोली- इस कारण सौतेला व्यवहार कर रही सरकार 3

Y+ श्रेणी की सुरक्षा में मिलती है ये सुविधाएं

बता दें कि अगर देश में किसी भी व्यक्ति को Y+ श्रेणी की सुरक्षा मिलती है तो उसकी सुरक्षा में हमेशा 11 सुरक्षाकर्मी तैनात होते हैं, जिनमें 2-4 कमांडो और पुलिस कर्मी शामिल होते हैं. इसके अलावा, Y+ श्रेणी की सुरक्षा पाने वाले व्यक्ति की सुरक्षा में एक एस्कॉर्ट वाहन, एक गार्ड कमांडर और चार गार्ड उसके आवास पर हमेशा तैनात होते हैं. इससे पहले साल 2023 में आईबी रिपोर्ट के आधार पर वीआईपी चीफ मुकेश सहनी को केंद्रीय गृह विभाग की ओर से वाई प्लस सुरक्षा दी गई थी. लेकिन 2024 में लोकसभा चुनाव के दौरान उनकी सुरक्षा वापस ले ली गई थी.

Mukesh sahani को अब तक नहीं मिली y+ सुरक्षा, vip बोली- इस कारण सौतेला व्यवहार कर रही सरकार 4

पिता की हत्या के बाद सुरक्षा को लेकर उठा सवाल

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पूर्व मंत्री के पिता जीतन सहनी की उनके पैतृक गांव में बदमाशों ने बेरहमी से चाकू गोदकर हत्या कर दी थी. ये हत्या पैसे के लेन देने को लेकर हुआ था. पिता की हत्या के बाद गृह विभाग ने पुलिस मुख्यालय से मुकेश सहनी को Y+ सिक्योरिटी देने की अनुशंसा की थी. बताते चले कि सीतामढ़ी से जदयू सांसद देवेशचंद्र ठाकुर और नवादा से भाजपा सांसद विवेक ठाकुर को वाई श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की गई है. वहीं मंत्री लेसी सिंह को जेड श्रेणी की सुरक्षा दी गई है.

ये भी पढ़ें: Bihar: CM नीतीश ने पटना में बाढ़ के खतरे के बीच किया गंगा नदी का निरीक्षण, देखें तस्वीरें

Exit mobile version